नीरज कुमार साहू/न्यूज11 भारत
गुमला/डेस्क: बसिया प्रखंड के बसिया, कोनबीर और लोंगा मे माँ दुर्गा की बिदाई भक्तो ने नम आँखों से की. जहाँ सभी भक्तो के चेहरे मे आदि शक्ति के पूजा को लेकर खुशी थी तो वहीं माता के विसर्जन के द्वाराण सभी भक्तों के आंखे भी नम थीं. इस दौरान कोनबीर नीचे चौक और ऊपर चौक पूजा कमेटी के द्वारा मां दुर्गा की प्रतिमा को नगर भ्रमण करते हुए भक्तगण विशेष कर महिलाएं एक दूसरे को गुलाल लगाकर और भक्तों के द्वारा नाच गान करते हुए मां जगदंबे की प्रतिमा को दक्षिणी कोयल नदी में विसर्जन किया गया. इस दौरान भक्तों के द्वारा माता के जयकारे से पूरा बसिया प्रखंड गूंज उठा.
यह भी पढ़ें: सांसद और विधायक ने विभिन्न पंडालों में दुर्गा माता का दर्शन कर क्षेत्र की सुख और शान्ति की कामना की