पंकज कुमार/न्यूज़11 भारत
गुमला/डेस्क: घाघरा दुर्गा पूजा समिति चांदनी चौक घाघरा में माँ दुर्गा की विदाई भक्तो ने नम आँखों से की. जहाँ सभी भक्तो के चेहरे मे आदि शक्ति के पूजा को लेकर खुशी थी. तो वहीं माता के विसर्जन के द्वाराण सभी भक्तों के आंखे भी नम थीं. इस दौरान घाघरा चाँदनी चौक पूजा कमेटी के द्वारा मां दुर्गा की प्रतिमा को नगर भ्रमण करते हुए भक्तगण विशेष कर महिलाएं एक दूसरे को गुलाल लगाकर और भक्तों के द्वारा नाच गान करते हुए.
मां जगदंबा की प्रतिमा को घाघरा मुख्यालय स्थित नर्सरी तालाब में विसर्जन किया गया. इस दौरान भक्तों के द्वारा माता के जयकारे से पूरा घाघरा प्रखंड गूंज उठा. वही मां के शोभायात्रा में काफी संख्या में श्रद्धालुओं का भीड़ थी. वही मां दुर्गा के प्रतिमा को आचार्य प्रमोद पाठक एवं ज्योति पाठक के द्वारा पूरे विधि विधान से पूजा पाठ कर मां दुर्गा का प्रतिमा को तालाब में विसर्जित किया गया. वही सुरक्षा को लेकर घाघरा पुलिस भी मुस्तेद रही. शोभायात्रा में इनकी रही उपस्थित अमित कुमार नाग, संजय सिंह, आशीष कुमार गुप्ता, रूपेश साहू, नीरज जायसवाल, पंकज कुमार, प्रेम साहू, नीरज सिंह, गौतम साहू, अजीत गुप्ता, विकास साहू, मनोज महापात्रा, पिंटू गुप्ता, अरविंद जायसवाल, ऋषि महापात्र, सुरेश चौरसिया, सोला सिंह, गोलू सिंह मुरली, मनोहर सिंह, अमित सिंह, छोटकू बड़कू, नवीन साहू, मंटू साहू, अमित ठाकुर, सुशील साहू, सदैव प्रताप जयसवाल, अनिल कुमार एवं सैकड़ो सदस्य रहे मौजूद.