झारखंड » जमशेदपुरPosted at: फरवरी 18, 2025 बंशदा चौक में सड़क दुर्घटना होने पर मोटरसाइकिल चालक की मौत, 14 वर्ष के लड़के के ऊपर से उठ गया पिता का साया

न्यूज़11 भारत
जमशेदपुर/डेस्क: बहरागोड़ा थाना क्षेत्र के बांसदा चौक के समीप कार के चपेट में आने से मोटरसाइकिल चालक मुटुरखाम पंचायत अंतर्गत जाड़ापाल गांव निवासी दिव्येंदु गिरि (उम्र 55) की मृत्यु हो गई. मिली जानकारी के अनुसार मृतक अपने घर से मोटरसाइकिल लेकर केड़ूकोचा साप्ताहिक हाट सब्जी लाने के लिए जा रहे थे तभी टाटा से खड़गपुर जा रहे मारुति स्विफ्ट गाड़ी (JH 05DN 8966) ने जोरदार टक्कर मार दी. जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गये. स्थानीय लोगों ने कार को अपने कब्जे में लेते हुए पुलिस को सूचना दी. जिस पर त्वरित पहल करते हुए पुलिस ने हाईवे पेट्रोलिंग वाहन द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहरागोड़ा लाया गया.जहां जांच उपरांत डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.उधर मृतक के परिजनों को सूचना मिलते ही रो रो कर बुरा हाल हो गया है. मृतक व्यक्ति अपने पीछे पत्नी, दो लड़की तथा एक चौदह साल का लड़का कुशल मोहन गिरि को छोड़ गए.अभी सबसे बड़ी प्रश्न एही है की मृतक के चौदह साल का लड़का के ऊपर अपने पिता का साया उठा गया अब उसके देखभाल कौन करेगा.बताया गया की मृतक के पहले पत्नी का भी किसी दुर्घटना के कारण कुछ साल पहले मौत हो गया था.