न्यूज़11 भारत
गिरिडीह/डेस्क: धनवार विधानसभा क्षेत्र के संभावित निर्दलीय प्रत्याशी निरंजन राय को मनाने के लिए भाजपा सांसद निशिकांत दुबे उनके तीसरी स्थित आवास पहुंचे. इस दौरान निरंजन राय व उनके समर्थकों ने सांसद निशिकांत दुबे का गर्मजोशी से स्वागत किया. बंद कमरे में दोनों नेताओं के बीच काफी देर तक बातचीत भी हुई. इसके बाद इस मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं. हालांकि दोनों नेता इस मुलाकात पर खुलकर कुछ भी कहने से बचते नज़र आए. वही, निशिकांत दुबे मुलाकत के बाद वापस देवघर रवाना हो गए. निरंजन राय इस मुलाकात के बाद पुनः क्षेत्र भ्रमण पर निकल गए.
बता दें कि, निरंजन राय ने धनवार विधानसभा सीट से ग्रामीणों के साथ रायशुमारी के बाद निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है. वर्तमान में बाबूलाल मरांडी यहां से विधायक है और भाजपा के प्रत्याशी भी भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष है. वही माले से राजकुमार यादव मैदान में है, तो झामुमो ने निजामुदीन के नाम की घोषणा की है. बीजेपी के लिए यह सीट प्रतिष्ठा की सीट है. वही निरंजन समाजसेवी है और स्वर्ण समाज से आते हैं. ऐसे में भाजपा इस सीट पर कोई रिस्क लेने के मूड में नही है. यही कारण बताया जा रहा है कि निशिकांत दुबे ने आज निरंजन से मुलाकात की है.