Sunday, Nov 24 2024 | Time 00:02 Hrs(IST)
झारखंड » हजारीबाग


हजारीबाग शहर में फुटपाथ से भी लाखों कमा लेता है नगर निगम

कोई सुविधा नहीं, फुटपाथ पर वाहन पार्क करने का लिया जाता है पार्किंग चार्ज
हजारीबाग शहर में फुटपाथ से भी लाखों कमा लेता है नगर निगम

प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत


हजारीबाग/डेस्क: हजारीबाग शहर में नगर निगम के द्वारा एक भी जगह पर दोपहिया और चार पहिया वाहन के लिए पार्किंग नहीं बनाया गया हैं. न कहीं पर शेड का निर्माण कराया और न कहीं पर वाहनों की पार्किंग का प्रोपर स्पेस या तौर तरीका बनाया. इनके लिए पैदल चलने वालों के लिए छोड़े गए फुटपाथ ही पार्किंग एरिया हैं. हजारीबाग नगर निगम के लिए शहर भर में हर उस जगह को जहां लोगों की भीड़ भाड़ ज्यादा रहती हो को पार्किंग एरिया के रूप में नोटिफाइड कर दोपहिया वाहन वालों से पार्किंग शुल्क वसूलने का जरिया बन गया हैं. गुरु गोविंद सिंह रोड में कांग्रेस आफिस चौक, जिला परिषद चौक के नजदीक बैंक आफ इंडिया, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, पोस्ट आफिस, काली बाड़ी रोड, पुराना समाहरणालय परिसर, व्यवहार न्यायालय, कचहरी रोड वकालतखाना के सामने सभी जगहों का एक सा हाल हैं. इनमें किसी भी जगह नगर निगम के द्वारा पार्किंग के लिए कोई भी एक काम नहीं किया गया. मगर वसूली वाहन खड़ी करने के एवज में प्रति टनाटन हैं. वकालत खाना के वाहन दस रुपए वसूली का पुख्ता इंतजाम हो गया.इसी प्रकार पुराना समाहरणालय परिसर, बैंक ऑफ इंडिया, स्टेट बैंक, पोस्ट आफिस, गुरु गोविंद सिंह रोड, काली बाड़ी रोड सभी जगह बस यही स्थिति हैं. फुटपाथ पर वाहन खड़ी करने का चार्ज देना हैं. दोपहिया वालों से दस रुपए और चार पहिया से तीस रुपए का शुल्क निर्धारित हैं. धन्य हजारीबाग की जनता और धन्य यहां के जनप्रतिनिधि, जिन्हें कभी भी ऐसी किसी अव्यवस्था से एतराज या शिकवा शिकायत नहीं सामने कचहरी रोड पहले ही बहुत ही संकीर्ण हैं. पैदल चलने वालों के लिए संकरा सा फुटपाथ था. निगम ने उस संकरे फुटपाथ को भी पार्किंग स्थल के रूप में नीलामी करा दिया. उसके बाद नीलामी लेने वाले ठेकेदार के लोग वसूली के लिए डट गए. नतीजा यह है कि पूरा फुटपाथ दोपहिया वाहनों की पार्किंग में चला गया. पैदल चलने वालों के लिए फुटपाथ बची ही नहीं हैं. दूसरी तरफ धूप हो या बरसात फुटपाथ पर जैसे-तैसे एक दूसरे वाहन से रगड़ते हुए किसी तरह जाते हैं.


यह भी पढ़े: पंजाब रेजिमेंटल सेंटर के द्वारा भूतपूर्व सैनिकों की समस्या समाधान के लिए शिविर का हुआ आयोजन


 


 
अधिक खबरें
बरही विधानसभा से भाजपा की ऐतिहासिक जीत, भाजपा प्रत्याशी मनोज यादव 49 हजार 291 वोटों से विजयी
नवम्बर 23, 2024 | 23 Nov 2024 | 6:55 PM

बरही विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी मनोज यादव ने रिकॉर्ड तोड़ जीत दर्ज की है. उन्होंने 49 हजार 291 मतों के भारी अंतर से अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस प्रत्याशी अरुण साहू को हराकर ऐतिहासिक विजय हासिल की.

सदर विधानसभा क्षेत्र से प्रदीप प्रसाद की ऐतिहासिक जीत पर समर्थकों में उमंग और उत्साह
नवम्बर 23, 2024 | 23 Nov 2024 | 6:48 PM

सदर विधानसभा क्षेत्र में हुए विधानसभा चुनाव में प्रदीप प्रसाद ने एक ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को मुन्ना सिंह को 43516 मतों से हराते हुए उन्होंने जनता का अपार विश्वास और समर्थन हासिल किया. उन्हें कुल 137372 मत प्राप्त हुए हैं, प्रत्येक मतगणना राउंड में प्रदीप प्रसाद ने अपनी बढ़त बनाए रखी

बड़कागांव में कांग्रेस के 15 साल के गढ़ को भाजपा ने तोड़ा
नवम्बर 23, 2024 | 23 Nov 2024 | 6:27 PM

झारखंड विधानसभा चुनाव में बड़कागांव विस सीट में 15 साल की पुरानी परंपरा को भाजपा ने तोड़ दिया. 2009 से 2024 तक 15 साल तक कांग्रेस पार्टी से एक ही परिवार के विधायक के किला को भाजपा ने ढाह दिया.

सांसद मनीष जायसवाल ने हजारीबाग, बड़कागांव, बरकट्ठा, मांडू और बरही में भाजपा की ऐतिहासिक जीत के लिए जनता का जताया आभार
नवम्बर 23, 2024 | 23 Nov 2024 | 6:23 PM

हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के सांसद मनीष जायसवाल ने पार्टी की शानदार जीत के लिए क्षेत्र की जनता का हृदय से आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि यह जीत केवल भाजपा की नहीं, बल्कि जनता के विश्वास और विकास में उनके अटूट समर्थन की है.

बीएसएफ मेरु कैंप में 356 नव आरक्षकों का दीक्षांत समारोह आयोजित
नवम्बर 23, 2024 | 23 Nov 2024 | 3:09 PM

सहायक प्रशिक्षण केंद्र, सीमा सुरक्षा बल, मेरु हजारीबाग के ‘रानी झांसी परेड ग्राउंड’ में दिनांक 23 नवंबर 2024 (शनिवार) को सीमा सुरक्षा बल के 356 नवआरक्षकों (सहायक प्रशिक्षण केंद्र, सीमा सुरक्षा बल, हजारीबाग के बैच संख्या 165 एवं 166) जो कि भारत के विभिन्न प्रांतो, जैसे- केरल, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक इत्यादि से हैं