सोहराब आलम/न्यूज़11 भारत
पूर्वी चम्पारण/डेस्क: कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का विरोध देश का पूरा मुस्लिम समाज कर रहा है. यही नहीं बल्कि अब तो मुस्लिम समाज अब अपने विभिन्न संगठनों के माध्यम से इस घटना का विरोध शुरू कर दिया है. आज ढाका के जमा मस्जिद से सैकड़ो कि संख्या में मुस्लिम समाज के लोगो ने हाथ में कैंडल लेकर पूरे शहर में भ्रमण कर श्रद्धाजंलि दिया और आतंकी घटना का विरोध किया.
कैंडल मार्च जामा मस्जिद से शुरू होकर गांधी चौक स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा तक पहुंचा, जहां दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई. कैंडल मार्च का नेतृत्व मस्जिद के सेक्रेटरी हाजी शमीम अख्तर ने किया. इस अवसर पर इमाम मौलाना नजरुल मोबीन नदवी ने कहा कि आतंक के खिलाफ पूरा देश एकजुट है. उन्होंने कहा कि "हम इस नृशंस हमले की कड़ी निंदा करते हैं. यह केवल शहीदों पर नहीं, पूरे देश पर हमला ह.अगर जरूरत पड़ी तो ढाका के लोग देश की रक्षा के लिए सबसे पहले बलिदान देने को तैयार हैं."