झारखंड » रांचीPosted at: जुलाई 20, 2024 राष्ट्रीय खेल घोटाला : पंकज यादव से सबूत व तथ्य एफिडेविट के रूप में पेश करने को CBI कोर्ट ने कहा
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रांची सीबीआई की विशेष कोर्ट में राष्ट्रीय खेल घोटाला से जुड़े मामले में सुनवाई हुई. शनिवार की सुनवाई के दौरान अदालत ने तथ्यों और सबूतों को एफिडेविट के रूप में कोर्ट में 20 अगस्त तक पेश करने का निर्देश दिया है. इस मामले में हाईकोर्ट में सीबीआई जांच के लिए जनहित याचिका दायर करने वाले आरटीआई कार्यकर्ता पंकज यादव की ओर से कोर्ट को बताया गया कि सीबीआई ने अपनी क्लोजर रिपोर्ट में सिर्फ यह लिखा है कि कम्युनिकेशन गैप के कारण दो विभागों में ये अनियमितता हुई है, जो समझ से परे है. परामर्शी का चयन और तत्कालीन खेल मंत्री द्वारा टेंडर खुल जाने के बाद अपने पसंदीदा सवेंदक को टेंडर दिलाने को लेकर पंकज यादव ने कोर्ट के समक्ष ध्यान आकृष्ट कराया. इसके साथ ही तत्कालीन मंत्री सुदेश महतो और उनके आप्त सचिव गोपाल जी तिवारी का विदेश भ्रमण का मुद्दा भी उठाया.