संदीप बरनवाल/न्यूज11 भारत
गावां/डेस्क: 25 जनवरी राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर प्रखंड परिसर में प्रखंड और अंचल कर्मी ग्रामीणों के साथ लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ ली. बीडीओ महेंद्र रविदास ने कहा कि 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया है. यह दिन हमारे लोकतंत्र की नींव को मजबूत करने के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. राष्ट्रीय मतदाता दिवस का उद्देश्य नागरिकों को उनके मताधिकार के प्रति जागरूक करना है, ताकि वे सही प्रतिनिधियों का चयन करें और देश के विकास में योगदान दें. मतदान एक नागरिक का अधिकार और कर्तव्य दोनों है. हमें सभी को अधिकार और कर्तव्य की जानकारी देना है. मौके पर सीओ अविनाश रंजन, बीपीआरओ संजय कुमार, अरविंद कुमार, मुकेश कुमार, विकास कुमार, रविन्द्र बरनवाल, प्रमोद कुमार, आदित्य कुमार, विवेक कुमार, प्रदीप कुमार समेत कई लोग मौजूद थे.