न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड के चाईबासा में नक्सलियों ने फिर एक बार आईईडी ब्लास्ट किया है. जिसमें आईडी ब्लास्ट की चपेट में आया सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गया है. घायल जवान को रेस्क्यू किया जा रहा है. जवान को बेहतर इलाज के लिए उसे एयरलिफ्ट कर रांची भेजा गया है. नक्सल ऑपरेशन के दौरान आईडी ब्लास्ट में घायल हुआ सीआरपीएफ जवान है.
बता दें कि सारंडा के जराइकेला थाना क्षेत्र के कुलापाबुरु में विस्फोट हुआ है. 209 कोबरा बटालियन का एक जवान घायल हुआ है. दरअसल, झारखंड में नक्सल ऑपरेशन तेजी से चलाए जा रहे हैं इस दौरान इन दोनों सारंडा और आसपास के जंगलों में नक्सलियों के बड़े दस्ते की होने की सूचना मिल रही थी, इसके बाद झारखंड पुलिस और सीआरपीएफ के ज्वाइंट ऑपरेशन के दौरान नक्सलियों को खदेड़ा जा रहा है.
घायल जवान को एयरलिफ्ट कर रांची लाया गया
चाईबासा के सारंडा के जराइकेला थाना क्षेत्र के कुलापाबुरु में हुए आईडी ब्लास्ट में कोबरा 209 बटालियन के आर शूगु कुमार नामक जवान घायल हो गए, जिसके बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए एयरलिफ्ट कर रांची एयरपोर्ट लाया गया है. वही इसके बाद एयरपोर्ट से ग्रीन कॉरिडोर बनाकर राज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज किया जा रहा है. घायल जवान तमिलनाडु के रहनेवाले है. वही जराइकेला थाना क्षेत्र के कुलापाबुरु में घटना के बाद वहां सर्च ऑपरेशन किया जा रहा है.