न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः चाईबासा जिले के जराईकेला ओपी क्षेत्र के पंचपहिया में भाकपा माओवादियों ने पोस्टरबाजी की है. पोस्टरबाजी कर नक्सलियों ने लोगों से शहीदी सप्ताह मनाने की अपील की है. पोस्टर के साथ नक्सलियों ने बुकलेट भी छोड़ा है. इस बुकलेट में आदिवासी भाषाओं में कई तरह के नारा लिखे हैं. पोस्टरबाजी की सूचना मिलने पर रविवार सुबह पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी पोस्टर को जब्त किया. पुलिस आगे की जांच जुट गई है.
रांची में भी IG की बैठक
माओवादियो के द्वारा मनाया जाने वाला शहीदी सप्ताह के एलान के बाद से पूरे राज्य की पुलिस सतर्क हो गई है. राजधानी रांची में भी आईजी ऑपरेशन्स (IG Operations) एवी होमकर ने अधिकारियों के साथ बैठक कर प्रेस वार्ता को संबोधित किया. उन्होंने बताया कि काल रात्रि 12 बजे से ही पुलिस ने अपनी गश्ती तेज़ कर दी है. माओवादियों द्वारा लगाए गए पोस्टर बैनर हटाये जा रहे हैं. चाईबासा के पास एक केन बम को निष्क्रिय किया गया है.
क्या है नक्सलियों का शहीदी सप्ताह
नक्सलियों का शहीदी सप्ताह रविवार से शुरू हो रहा है. इस सप्ताह भाकपा माओवादी अपनी मौजूदगी दिखाने की कोशिश करेंगे. भाकपा माओवादी हर वर्ष 28 जुलाई से 3 अगस्त तक शहीदी सप्ताह मनाते हैं. इस दौरान वह अपने मारे गये साथियों का स्मारक बनाते हैं और उन्हें याद करते हैं. इस दौरान अपने प्रभाव वाले इलाकों में ग्रामीणों के बीच अपनी मौजूदगी दिखाने की कोशिश करते है. नक्सली एकत्रित होकर शहीदी सप्ताह मनाते हैं.