Wednesday, Oct 30 2024 | Time 05:58 Hrs(IST)
झारखंड


चाईबासा में नक्सलियों ने लगाए पोस्टर, शहीदी सप्ताह मनाने की अपील

चाईबासा में नक्सलियों ने लगाए पोस्टर, शहीदी सप्ताह मनाने की अपील

न्यूज11 भारत 


रांची/डेस्कः चाईबासा जिले के जराईकेला ओपी क्षेत्र के पंचपहिया में भाकपा माओवादियों ने पोस्टरबाजी की है. पोस्टरबाजी कर नक्सलियों ने लोगों से शहीदी सप्ताह मनाने की अपील की है. पोस्टर के साथ नक्सलियों ने बुकलेट भी छोड़ा है. इस बुकलेट में आदिवासी भाषाओं में कई तरह के नारा लिखे हैं. पोस्टरबाजी की सूचना मिलने पर रविवार सुबह पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी पोस्टर को जब्त किया. पुलिस आगे की जांच जुट गई है. 

 


 

रांची में भी IG की बैठक 

माओवादियो के द्वारा मनाया जाने वाला शहीदी सप्ताह के एलान के बाद से पूरे राज्य की पुलिस सतर्क हो गई है. राजधानी रांची में भी आईजी ऑपरेशन्स (IG Operations) एवी होमकर ने अधिकारियों के साथ बैठक कर प्रेस वार्ता को संबोधित किया. उन्होंने बताया कि काल रात्रि 12 बजे से ही पुलिस ने अपनी गश्ती तेज़ कर दी है. माओवादियों द्वारा लगाए गए पोस्टर बैनर हटाये जा रहे हैं. चाईबासा के पास एक केन बम को निष्क्रिय किया गया है. 

 

क्या है नक्सलियों का शहीदी सप्ताह

नक्सलियों का शहीदी सप्ताह रविवार से शुरू हो रहा है. इस सप्ताह भाकपा माओवादी अपनी मौजूदगी दिखाने की कोशिश करेंगे. भाकपा माओवादी हर वर्ष 28 जुलाई से 3 अगस्त तक शहीदी सप्ताह मनाते हैं. इस दौरान वह अपने मारे गये साथियों का स्मारक बनाते हैं और उन्हें याद करते हैं. इस दौरान अपने प्रभाव वाले इलाकों में ग्रामीणों के बीच अपनी मौजूदगी दिखाने की कोशिश करते है. नक्सली एकत्रित होकर शहीदी सप्ताह मनाते हैं.

 


 
अधिक खबरें
ED की छापेमारी सभी जगहों पर हुई समाप्त, शराब घोटाले से जुड़े अहम दस्तावेज मिलने की सूचना
अक्तूबर 29, 2024 | 29 Oct 2024 | 10:59 PM

IAS अधिकारी विनय कुमार चौबे, गजेंद्र सिंह सहित सभी ठिकानों से ED की छापेमारी समाप्त हुई. वहीं, टाटीसिल्वे स्थित श्री लैब और गजेंद्र सिंह के बूटी मोड़ के गौतम ग्रीन सिटी सहित हरमू आवास में भी ईडी की रेड खत्म हुई. कांके रोड स्थित आईएएस विनय चौबे के आवास से ईडी के अधिकारी निकले.

ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास रांची से जमशेदपुर के लिए हुए रवाना
अक्तूबर 29, 2024 | 29 Oct 2024 | 9:15 PM

ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास भुवनेश्वर से रांची पहुंचे. इसके बाद वह सड़क मार्ग से जमशेदपुर के लिए रवाना हुए.

रवींद्रनाथ महतो की विधायकी रहेगी बरकरार, झारखंड हाईकोर्ट ने आरोप को सिरे से किया खारिज
अक्तूबर 29, 2024 | 29 Oct 2024 | 8:59 PM

विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो की निर्वाचन को चुनौती देने वाली याचिका पर मंगलवार को झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. जस्टिस संजय प्रसाद की अदालत ने विधानसभा अध्यक्ष सह नाला विधायक रवींद्रनाथ महतो के पक्ष में फैसला सुनाया. बता दें कि विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो के निर्वाचन को याचिकाकर्ता संतोष हेंब्रम ने चुनौती दी थी.

चुनाव कार्य में प्रतिनियुक्त अर्धसैनिक बलों को दिया गया प्रशिक्षण, वरीय पुलिस पदाधिकारी रहे मौजूद
अक्तूबर 29, 2024 | 29 Oct 2024 | 8:43 PM

एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने रांची जिला में चुनाव कार्य में प्रतिनियुक्त अर्धसैनिक बलों को उनके वरीय पदाधिकारियों के साथ प्रशिक्षण प्रदान किया गया. प्रशिक्षण एवं ब्रीफिंग के दौरान सुरक्षा बलों का मतदान केंद्र पर मतदाता से व्यवहार एवं स्वतंत्र, निष्पक्ष चुनाव के लिए रखी जाने वाली सावधानियां, नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में बरती जाने वाली विशेष सावधानी को लेकर विस्तारपूर्वक प्रशिक्षण प्रदान किया गया. इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक(ग्रामीण) रांची, थाना प्रभारी एवं अर्धसैनिक बल के जवान उपस्थित थे.

कांके विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से अभ्यर्थी कमलेश राम ने वापस लिया अपना नाम
अक्तूबर 29, 2024 | 29 Oct 2024 | 8:03 PM

कांके विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से अभ्यर्थी कमलेश राम ने अपना नाम वापस ले लिया है. बता दें कि कमलेश राम ने निर्दलीय रूप से अपना नामांकन दाखिल किया था. जिसके बाद झारखंड बीजेपी के चुनाव सह प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा ने उनसे मुलाकात की थी.