न्यूज़11 भारत
रांचीडेस्क: झारखंड में मौसम का मिजाज बदलने की संभावना हैं. शुक्रवार की सुबह रांची के कुछ इलाकों में भारी बारिश देखी गई, जिसमें कांके क्षेत्र में करीब 13 मिमी बारिश दर्ज की गई हैं. पिछले 24 घंटों में संताल परगना के कुछ हिस्सों, विशेषकर महारो और पंचेत में भी 45 मिमी के आसपास बारिश दर्ज की गई हैं.
8 जिलों में मौसम विभाग का अलर्ट
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार रांची सहित खूंटी, सिमडेगा, लोहरदगा, गुमला, सरायकेला-खरसावां, पूर्वी सिंहभूम और पश्चिमी सिंहभूम जिलों में गरज और चमक के साथ बारिश की संभावना जताई हैं. इन क्षेत्रों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया हैं. 19 अक्टूबर यानि आज का अधिकतम तापमान 30.47 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 19.96 डिग्री सेल्सियस रहने का आशंका जताई जा रही हैं. लोगों को सलाह दी गई है कि वह बिजली गिरने की आशंका को देखते हुए सुरक्षित स्थानों पर रहें और अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलें.
दो से तीन दिनों तक बारिश की संभावना
मौसम केंद्र के मुताबिक, 22 अक्टूबर तक राज्य में मौसम शुष्क रहेगा लेकिन इसके बाद बंगाल की खाड़ी में एक डिप्रेशन बनने की संभावना है, जिसका असर 23 अक्टूबर से झारखंड में दिख सकता हैं. इस प्रभाव से अगले दो से तीन दिनों तक राज्य में बारिश हो सकती हैं.