प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत
हजारीबाग/डेस्क: हजारीबाग शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटित हुई जिसमें एक नवजात बच्ची की चोरी हो गई. यह घटना अस्पताल के प्रसव केंद्र में हुई, जहां सुनीता देवी और उनके पति मुकेश यादव अपने नवजात के साथ मौजूद थे. सुनीता देवी, जो कि बहिमर, हज़ारीबाग की निवासी है, 6 नवंबर को अस्पताल में भर्ती हुई थी और उनका प्रसव बड़े ऑपरेशन द्वारा सफलतापूर्वक संपन्न हुआ था. आज सुबह सुनीता देवी को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया. वह अपने परिवार के साथ अस्पताल से निकलने की तैयारी कर रही थी. तभी एक अज्ञात महिला ने धूप दिखाने के बहाने से नवजात बच्ची को गोद में लिया और उसे लेकर टहलने लगी. थोड़ी ही देर में उस महिला ने मौका पाकर बच्ची को अपने साथ लेकर अस्पताल से फरार हो गई. सुनीता देवी और उनके पति मुकेश यादव इस अप्रत्याशित घटना से स्तब्ध रह गए. सुनीता देवी ने तुरंत ही अस्पताल के परिसर में बच्ची को खोजने का प्रयास किया लेकिन अज्ञात महिला बच्ची को लेकर रफू चक्कर हो चुकी थी.
इस घटना से सुनीता देवी और उनके पति का बुरा हाल हो गया और वह रोते-बिलखते अस्पताल में मदद की गुहार लगाने लगे. अस्पताल प्रशासन ने इस घटना की जानकारी तुरंत ही पुलिस को दी. पुलिस और अस्पताल की सुरक्षा टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई. अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है ताकि उस अज्ञात महिला की पहचान हो सके और बच्ची को जल्द से जल्द बरामद किया जा सके. अस्पताल प्रशासन ने इस घटना के बाद सुरक्षा उपायों को और सख्त करने का निर्णय लिया हैं. अस्पताल में प्रवेश और निकास के सभी रास्तों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई हैं. अस्पताल के सभी कर्मियों और मरीजों से अज्ञात लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई हैं. सुनीता देवी और मुकेश यादव ने कहा कि यह घटना उनके लिए बेहद दर्दनाक है और वह इस उम्मीद में है कि उनकी बच्ची जल्द से जल्द सुरक्षित उनके पास लौट आएगी. उन्होंने अस्पताल प्रशासन और पुलिस से आग्रह किया है कि वह इस मामले को गंभीरता से लें और जल्द से जल्द उनकी बच्ची को ढूंढने का प्रयास करें.
हज़ारीबाग शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधीक्षक ने कहा, यह घटना बहुत ही दुखद और चिंताजनक हैं. हम पूरी कोशिश कर रहे है कि बच्ची को जल्द से जल्द ढूंढा जाए और इस घटना के दोषियों को सख्त सजा दी जाए. हमने सभी संबंधित अधिकारियों को इस मामले में तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. पुलिस ने जनता से अपील की है कि अगर किसी को भी इस घटना से संबंधित कोई जानकारी मिलती है तो वे तुरंत पुलिस को सूचित करें. पुलिस ने आश्वासन दिया है कि सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी और उन्हें उचित सम्मान दिया जाएगा. यह घटना एक बार फिर से अस्पतालों में सुरक्षा व्यवस्था की खामियों को उजागर करती हैं. इस तरह की घटनाओं से निपटने के लिए अस्पतालों को और अधिक सतर्क और सख्त होना पड़ेगा ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके. हज़ारीबाग के शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में घटी इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है और सभी लोग उस नवजात बच्ची की सलामती के लिए प्रार्थना कर रहे हैं.