झारखंडPosted at: सितम्बर 07, 2024 जमशेदपुर में कागजों पर ही प्रभावी है NGT कानून, बाबुडीह नदी घाट से खुलेआम हो रहा बालू का उठाव
प्रभात कुमार/न्यूज़11 भारत
जमशेदपुर/डेस्क: कहने को तो देशभर में इन दिनों एनजीटी कानून प्रभावी है. मगर जमशेदपुर में यह कानून कागजों पर ही प्रभावी है. यहां बालू माफिया नियम- कानून को अपनी जेब में रखकर खुलेआम दिन के उजाले में सिदगोड़ा थाना अंतर्गत बागुनहातु स्थित बाबुडीह नदी घाट से बालू का उठाव करते देखे जा सकते हैं. अब सवाल यह उठता है कि आखिर इन बालू माफियाओं को किसका संरक्षण प्राप्त है. अब यह देखना है कि प्रशासन की ओर से इस बालू उठाव पर कब तक कार्रवाई की जाती है.