Wednesday, Apr 2 2025 | Time 03:37 Hrs(IST)
राजनीति


बिहार चुनाव में इस बार नहीं पलटेंगे नीतीश, अमित शाह को दी सफाई, कहा- अब इधर-उधर नहीं होगा

बिहार चुनाव में इस बार नहीं पलटेंगे नीतीश, अमित शाह को दी सफाई, कहा- अब इधर-उधर नहीं होगा
न्यूज़11 भारत

रांची/डेस्क: बिहार में इसी साल चुनाव होने वाले है. विधानसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है. ऐसे में चुनाव में अपना दम दिखाने के लिए सभी पार्टी अभी से ही शक्ति प्रदर्शन कर रहे है. इस क्रम में अमित शाह बिहार पहुंचे है. रविवार 30 मार्च को बिहार की राजधानी पटना के बापू सभागार में केंद्र सरकार व राज्य की विभिन्न योजनाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम में वह शामिल हुए. इस कार्यक्रम में सीएम नीतीश कुमार भी शामिल थे. केंद्र और सरकार के योजनाओं का जिक्र करते हुए कार्यक्रम में सीएम ने कहा कि उसे दो बार गलती हो गई, लेकिन अब इधर-उधर नहीं होगा. 

 

नीतीश कुमार इससे पहले भी एक बार ये बात दोहरा चुके है. उन्होंने कार्यक्रम में संबोधन करते हुए कहा कि पहले बिहार में गुंडाराज था. लेकिन उनकी सरकार ने इसे खत्म कर दिया. ऐसे में लोग बिना डरे देर रात लोग सड़कों पर निकल रहे है. उन्होंने पीएम मोदी का आभार कोसी सहित कई परियोजनाओं के सफल क्रियान्वयन के लिए व्यक्त किया. इसके साथ उन्होंने कहा कि अब बिहार में बहुत बढ़िया काम हो रहा है. 

 

जब से आए हैं तब से व्यवस्था दुरुस्त कर रहे हैं: CM नीतीश

सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि वह 24 नवंबर, 2005 में बिहार में सत्ता में आई थी. लेकिन उस समय प्रदेश की स्थिति क्या थी. उस समय शाम में कोई घर से बाहर नहीं निकलता था. पूर्व इ सरकारों ने बिहार में कुछ किया ही नहीं था. पहले यहां केवल हिंदू और मुसलामानों के नाम पर लोगों को लड़ाया जाता था. पढाई के नाम पर राज्य में कुछ भी नहीं था. इसके इलाज की भी लोगों के लिए कोई व्यवस्था नहीं थी. 

 


लोगों को जितनी तेजी से इलाज मिलना चाहिए था वैसे मिला नहीं. उस समय वैसी कोई व्यवस्था ही नहीं थी. लेकिन जब से वह सत्ता में आये है तब से पूरी व्यवस्था को दुरुस्त कर रहे हैं. उन्होंने सबसे बड़ी बात ये बोली कि बीच में दो बार उनसे गलती हो गई थी. लेकिन अब यह गलती नहीं होगी. उन्होंने आगे कहा कि उन्हें मुख्यमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने बनाया था. 

 

लालू यादव से अमित शाह से मांगा जवाब

कार्यक्रम के दौरान संबोधन करते हुए अमित शाह ने लालू यादव से बिहार में किए काम का हिसाब मांगा. उन्होंने कहा कि अगर लालू यादव ने कुछ किया है तो वह बताएं. उन्होंने बिहार में मोदी सरकार में कृषि क्रांति की जानकारी दी. इसके अलावा उन्होंने बिहार में लालू–राबड़ी शासनकाल में जंगलराज के दौर की भी याद दिलाई. 2025 में एनडीए की प्रचंड जीत का उन्होंने नारा दिया. उन्होंने इस बात का दावा दिया कि मोदी और नीतीश के नेतृत्व में बिहार में फिर से एनडीए की सरकार बनाएंगे. 

 


 

 


अधिक खबरें
आधुनिकता की अंधी दौड़ से अलग पुरखों की विरासत बचाने की जरूरत: शिल्पी नेहा तिर्की
अप्रैल 01, 2025 | 01 Apr 2025 | 8:18 PM

प्रकृति पर्व सरहुल पर एक बार फिर राजधानी रांची की सड़कों पर आदिवासी समाज की संस्कृति और परम्परा का अदभुत नजारा देखने को मिला. पारंपरिक परिधान में ढोल-नगाड़ा और मांदर की धुन पर नाचते-झूमते लोग सरहुल पर्व के रंग में सराबोर दिखे. राज्य की कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की भी सरहुल के मौके पर अलग अंदाज में नजर आई. मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की रांची में कल्याण विभाग के द्वारा संचालित भागीरथी आदिवासी छात्रावास के छात्राओं के साथ सरहुल शोभा यात्रा में शामिल हुई. राजधानी रांची की सड़कों पर तीन घंटे से ज्यादा समय तक मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की कभी आदिवासी नृत्य, तो कभी नगाड़ा बजाती हुई नजर आई. पारंपरिक परिधान में एक साथ बड़ी संख्या में शामिल छात्राओं का नृत्य देखते ही बन रहा था.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नई निजी सचिव नियुक्त की गई निधि तिवारी, जानिए उनका जीवन परिचय
अप्रैल 01, 2025 | 01 Apr 2025 | 8:06 PM

भारतीय विदेश सेवा (IFS) अफसर निधि तिवारी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का निजी सचिव बनाया गया है. इसको लेकर कार्मिक मंत्रालय ने आदेश जारी कर दिया है. 2014 बैच के IFS अधिकारी निधि तिवारी फिलहाल प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) में उप सचिव के रूप में कार्यरत हैं.

UP के CM योगी आदित्यनाथ से मिले झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार
अप्रैल 01, 2025 | 01 Apr 2025 | 7:14 AM

झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने मुख्यमंत्री आवास, लखनऊ में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. राज्यपाल की सीएम योगी से शिष्टाचार भेंट थी.

अबुआ सरकार के खिलाफ अब सरना आदिवासी समाज सड़कों पर: प्रतुल शाहदेव
अप्रैल 01, 2025 | 01 Apr 2025 | 6:28 PM

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा है कि अबुआ सरकार के खिलाफ अब सड़क पर आदिवासी ही उतर रहे हैं. प्रतुल ने कहा कि सिरम टोली फ्लाई ओवर के पास स्थित सरना स्थल की रक्षा को लेकर आदिवासी समाज लंबे समय से आंदोलनरत है. लेकिन सरकार इस मुद्दे पर पहल नहीं कर रही. प्रतुल ने कहा की सरकार को आंदोलनरत आदिवासियों को वार्ता के लिए बुलाकर ग़तिरोध दूर करना चाहिए था. लेकिन सरकार इस मुद्दे पर पूरे तरीके से उदासीन है.

मुकदमा दर्ज करने वाले पुलिसकर्मियों पर कठोर कार्रवाई करे सरकार: बाबूलाल मरांडी
अप्रैल 01, 2025 | 01 Apr 2025 | 5:53 PM

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवम नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार को नौटंकीबाज करार दिया है. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि फ्लाईओवर रैंप निर्माण का विरोध कर रहे आदिवासियों पर मुकदमा फिर कार्रवाई नहीं करने का निर्देश बढ़िया नौटंकी है.