न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: बिहार में इसी साल चुनाव होने वाले है. विधानसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है. ऐसे में चुनाव में अपना दम दिखाने के लिए सभी पार्टी अभी से ही शक्ति प्रदर्शन कर रहे है. इस क्रम में अमित शाह बिहार पहुंचे है. रविवार 30 मार्च को बिहार की राजधानी पटना के बापू सभागार में केंद्र सरकार व राज्य की विभिन्न योजनाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम में वह शामिल हुए. इस कार्यक्रम में सीएम नीतीश कुमार भी शामिल थे. केंद्र और सरकार के योजनाओं का जिक्र करते हुए कार्यक्रम में सीएम ने कहा कि उसे दो बार गलती हो गई, लेकिन अब इधर-उधर नहीं होगा.
नीतीश कुमार इससे पहले भी एक बार ये बात दोहरा चुके है. उन्होंने कार्यक्रम में संबोधन करते हुए कहा कि पहले बिहार में गुंडाराज था. लेकिन उनकी सरकार ने इसे खत्म कर दिया. ऐसे में लोग बिना डरे देर रात लोग सड़कों पर निकल रहे है. उन्होंने पीएम मोदी का आभार कोसी सहित कई परियोजनाओं के सफल क्रियान्वयन के लिए व्यक्त किया. इसके साथ उन्होंने कहा कि अब बिहार में बहुत बढ़िया काम हो रहा है.
जब से आए हैं तब से व्यवस्था दुरुस्त कर रहे हैं: CM नीतीश
सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि वह 24 नवंबर, 2005 में बिहार में सत्ता में आई थी. लेकिन उस समय प्रदेश की स्थिति क्या थी. उस समय शाम में कोई घर से बाहर नहीं निकलता था. पूर्व इ सरकारों ने बिहार में कुछ किया ही नहीं था. पहले यहां केवल हिंदू और मुसलामानों के नाम पर लोगों को लड़ाया जाता था. पढाई के नाम पर राज्य में कुछ भी नहीं था. इसके इलाज की भी लोगों के लिए कोई व्यवस्था नहीं थी.
लोगों को जितनी तेजी से इलाज मिलना चाहिए था वैसे मिला नहीं. उस समय वैसी कोई व्यवस्था ही नहीं थी. लेकिन जब से वह सत्ता में आये है तब से पूरी व्यवस्था को दुरुस्त कर रहे हैं. उन्होंने सबसे बड़ी बात ये बोली कि बीच में दो बार उनसे गलती हो गई थी. लेकिन अब यह गलती नहीं होगी. उन्होंने आगे कहा कि उन्हें मुख्यमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने बनाया था.
लालू यादव से अमित शाह से मांगा जवाब
कार्यक्रम के दौरान संबोधन करते हुए अमित शाह ने लालू यादव से बिहार में किए काम का हिसाब मांगा. उन्होंने कहा कि अगर लालू यादव ने कुछ किया है तो वह बताएं. उन्होंने बिहार में मोदी सरकार में कृषि क्रांति की जानकारी दी. इसके अलावा उन्होंने बिहार में लालू–राबड़ी शासनकाल में जंगलराज के दौर की भी याद दिलाई. 2025 में एनडीए की प्रचंड जीत का उन्होंने नारा दिया. उन्होंने इस बात का दावा दिया कि मोदी और नीतीश के नेतृत्व में बिहार में फिर से एनडीए की सरकार बनाएंगे.