न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: कभी-कभी सिस्टम की लापरवाही इंसान के लिए महंगी साबित हो सकती हैं. ऐसा ही कुछ हुआ गुजरात के अहमदाबाद में, जहां एक युवक को हेलमेट न पहनने की गलती के लिए 500 रूपए के बजाय 10 लाख रूपए का चालान भरने का नोटिस मिल गया. यह घटना सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसे लेकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
क्या हुआ था उस दिन?
अहमदाबाद के वस्त्राल इलाके में रहने वाले कानून के छात्र अनिल हडिया के लिए एक दिन बहुत महंगा साबित हुआ. साल 2023 के अप्रैल महीने में शांतिपूर्ण सर्कल पर ट्रैफिक पुलिस ने अनिल को हेलमेट न पहनने पर रोका और 500 रूपए का चालान काटा. इसके बाद पुलिस ने अनिल का फोटो और लाइसेंस नंबर लिया और उसे ऑनलाइन चालान भरने का निर्देश दिया. हालांकि, अनिल भूल गए और कुछ महीनों बाद जब वह आरटीओ गए तो उन्हें हैरान कर देने वाला सच सामने आया.
10 लाख का चालान
जब अनिल आरटीओ पहुंचे तो उसने देखा कि उनके नाम पर चार चालान थे. इनमें से तीन सामान्य थे लेकिन चौथा चालान 10 लाख रूपए से ज्यादा का था. यह देखकर अनिल के होश उड़ गए. यह गलती क्या थी, वह समझ नहीं पाए. इसके बाद ओढव पुलिस स्टेशन से कोर्ट का समन भी आया, जिसमें अनिल से 10 लाख रूपए जमा करने को कहा गया. अनिल ने कहा "मैं चौथे सेमेस्टर का लॉ का छात्र हूं और मेरे पिता एक छोटे व्यापारी हैं. अगर कोर्ट ने मुझे 10 लाख रूपए भरने को कहा तो मैं इसे कैसे भरूंगा?"
आखिर क्या है पूरा सच?
जांच में यह सामने आया है कि अनिल पर जो चालान किया गया था, वह मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 194D के तहत था, जिसमें गाड़ी का वजन निर्धारित सीमा से ज्यादा होने का मामला दिखाया गया था जबकि असल में यह सिर्फ हेलमेट न पहनने का जुर्म था. इस पर ट्रैफिक पुलिस के संयुक्त आयुक्त एन. एन. चौधरी ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए कहा "हम इस गलती को मानते है और कोर्ट को सूचित करेंगे. इस गलती को जल्द ठीक किया जाएगा." फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि गलती किस स्तर पर हुई लेकिन यह मामला साफ करता है कि सिस्टम में होने वाली लापरवाही कभी-कभी इंसान को मुश्किल में डाल सकती हैं.