झारखंड » रांचीPosted at: जनवरी 08, 2025 कुख्यात अपराधी भरत पांडेय का नलकारी नदी में किया गया अंतिम संस्कार
सुमित कुमार पाठक/न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: बुधवार देर रात गैंगस्टर भरत पांडे का देर रात नलकारी नदी में अंतिम संस्कार किया गया. मालूम हो की 5 जनवरी को रविवार की रात भरत पांडे और दीपक साव उर्फ ढुला का पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र के गरदा में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. बताया जाता है कि भारत पांडे अपने चाचा अशोक पांडे की हत्या होने के बाद अपराध की दुनिया में कदम रखा था. बताते चले की उसके चाचा अशोक पांडे का हत्या उनके आवास के पास अपराधियों द्वारा 8 जनवरी 2022 को हुई थी. बुधवार देर रात भरत पांडे का शव आते ही परिजनों में रो रो कर बुरा हाल की स्थित बन गई. शव को देखने के लिए आस पास के ग्रामीणों की भिड़ देखी गई. भरत पांडेय का अंतोषटी उसके छोटे भाई के द्वारा दिया गया. वहीं दिपक साव उर्फ ढुल्ला पतरातू निवासी का अंतीम संस्कार कल दामोदर नदी में किया जाएगा.