न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: 13 जनवरी से प्रयागराज में शुरू हुआ महाकुंभ इस बार भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ आकर्षित कर रहा हैं. इस विशाल धार्मिक आयोजन में शामिल होने के लिए रांची से अब सीधी बस सेवा शुरू की गई है, जिससे श्रद्धालुओं को यात्रा में आसानी होगी. यह बस सेवा खासतौर पर उन श्रद्धालुओं के लिए है, जो ट्रेन के अलावा बस से प्रयागराज तक यात्रा करना चाहते हैं.
रांची के खादगढ़ा बस स्टैंड से अब प्रतिदिन दो बसें प्रयागराज के लिए रवाना होंगी. पहली बस रात 9:30 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 9:30 बजे प्रयागराज पहुंचेगी. इसके साथ ही यात्रियों को वाराणसी के रास्ते भी महाकुंभ जाने की सुविधा मिलेगी. बस संचालकों के अनुसार, इन बसों का किराया सीटर के हिसाब से 1400 से 1500 रूपए तक रखा गया हैं. बस स्टैंड संचालक राजू खान ने बताया कि यह सेवा श्रद्धालुओं के लिए एक बड़ी राहत लेकर आई हैं. उन्होंने कहा "हर दिन यात्री इस बस सेवा के बारे में पूछने आते थे. अब दो बसों के संचालन से यात्रियों को आराम मिलेगा."
महाकुंभ में जाने के लिए अब बस सेवा के अलावा टैक्सी औए ट्रैवल एजेंसियों से भी पैकेज उपलब्ध हैं. झारखंड सरकार से मान्यता प्राप्त ट्रैवल एजेंसियां 40 टैक्सियों का संचालन कर रही है, जो निजी यात्रा से लेकर टूर पैकेज के रूप में उपलब्ध हैं. टैक्सी यात्रा का किराया 20,000 रूपए से लेकर 55,000 रूपए तक तय किया गया हैं.