न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: अब महाकुंभ के शुभ अवसर पर झारखंडवासियों के लिए एक खुशखबरी हैं. रांची से प्रयागराज के लिए 17 फरवरी से सीधी विमान सेवा शुरू हो सकती हैं. जिसके लिए रांची एयरपोर्ट अथॉरिटी ने 28 फरवरी तक उड़ान की अनुमति दे दी हैं. जानकारी के अनुसार, यह विमान सोमवार, बुधवार और शुक्रवार के दिन प्रयागराज-रांची-प्रयागराज के बीच उड़ान भरेंगे. यह विमान सुबह 11:30 बजे रांची आएगा और फिर दोपहर 12 बजे उड़ान भरेगा.
बता दे कि, महाकुंभ के लिए Indigo Airlines ने फ्लाइट शुरू करने की अनुमति मांगी थी. एयरलाइंस के अधिकारी के मुताबिक प्रयागराज से अनुमति मिलने के बाद ही टिकट बुकिंग शुरू होगी.