न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: भारतीय संविधान के 75 वर्ष पूर्ण होने पर भाजपा पूरे देश भर में संविधान गौरव अभियान चला रही है. झारखंड प्रदेश में भी इस अभियान को 11 जनवरी से लेकर 25 जनवरी तक चलाया जाएगा. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बीजेपी की बैठक चल रही है. जिसमें मुख्य रूप से इस कार्यक्रम के प्रदेश संयोजक एवं पूर्व नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी, संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र नाथ त्रिपाठी समेत पूरे प्रदेश भर से जिले के पदाधिकारी उपस्थित रहे. संविधान गौरव अभियान को लेकर राज्यसभा सांसद सह प्रदेश महामंत्री प्रदीप वर्मा ने कहा कि 75 वर्ष पूर्ण होने पर संसद से लेकर आम जनता तक संविधान गौरव अभियान के रूप में हम बना रहे हैं और बाबा साहेब के योगदान को जन-जन तक बताने का हम कार्य करेंगे.
वहीं राज्यसभा सांसद आदित्य साहू ने कहा कि कांग्रेस पार्टी बाबासाहेब के नाम पर नाटक-नौटंकी करने का कार्य की है. ऐसे कई उदाहरण है जहां कांग्रेस को सम्मान देना चाहिए. था बाबासाहेब हो या प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद हो, उन्हें कभी सम्मान देने का कार्य नहीं की है. लेकिन हम उन महापुरुषों का सम्मान करते हैं, उनके जीवन गाथा को याद करते हैं, हमारे समाज में उनके महत्वपूर्ण योगदान है.
वही, झारखंड की सत्तारूढ़ दल झारखंड मुक्ति मोर्चा ने भाजपा द्वारा चलाए जा रहे हैं यह अभियान पर कहा है कि बीजेपी वाले मानसिक दिवालियापन के शिकार हो गए हैं. बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर कांग्रेस के ही नेता रहे हैं. भाजपा ने जिस तरीके से सांसद के अंदर उनका मखौल उड़ने का कार्य किया. लेकिन भला हो देश की जनता का जो उनके 400 पार के नारे के घमंड को तोड़ने का कार्य किया है. यह हमेशा से ही दलित विरोधी रहे हैं अब इनका यह संविधान गौरव अभियान यह दिखावा है.
बाबा साहेब के सम्मान पर सियासत भले ही चल रहा हो लेकिन आम जनता के बीच जब उनके द्वारा किए गए कार्य उनकी जीवनी का उल्लेख किया जाएगा तो अवश्य ही आम जनता पर इसका प्रभाव पड़ेगा. अब देखने वाली बात होगी कि अंबेडकर के सम्मान पर सियासत कब तक चलती है.