न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: गृह मंत्री अमित शाह 20 सितंबर को भोगनाडीह से भाजपा की परिवर्तन यात्रा की शुरुआत करेंगे. उसके बाद साहिबगंज के पुलिस लाइन मैदान में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, गंगा तट की पावन धरती पर पहली बार गृह मंत्री अमित शाह आ रहे हैं.
सुबह 9:30 बजे बरहेट के भोगनाडीह में सिद्धू कान्हू की जन्मस्थली में पूजा अर्चना कर और परिजनों से मिलकर परिवर्तन यात्रा का शुभारंभ करेंगे. इसके बाद हेलीकाप्टर से साहिबगंज सुबह 10:00 बजे पहुंचेंगे.साहिबगंज की धरती से गृहमंत्री कई घोषणाएं भी करेंगे. 12:30 बजे गिरिडीह के जमुना में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे.
कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, विधायक अमित मंडल सहित दर्जनों पदाधिकारी हिस्सा लेंगे. बता दें कि गृह मंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए 21 को हिमंता विस्वा सरमा के कार्यक्रम में फेर बदल हो सकता है.