सुमित कुमार पाठक
रामगढ़/डेस्क: पीवीयूएनएल टाउनशिप में नवरात्रि के शुभ अवसर पर एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें टाउनशिप के मैदान में भव्य दुर्गा पंडाल की स्थापना की गई. कार्यक्रम की शुरुआत सीईओ श्री आर.के.सिंह के प्रेरणादायक संबोधन से हुई उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया और सभी को नवरात्रि की शुभकामनाएं दीं. इस आयोजन में जीएम, एचओडी और स्वर्णरेखा महिला समिति के सदस्य विशेष रूप से उपस्थित थे.
कार्यक्रम के दौरान कर्मचारियों की पत्नियों, सृजन विद्यालय के छात्रों और कर्मचारियों के बच्चों ने शानदार नृत्य और गायन प्रस्तुत किए. इसके अलावा धुनचा नृत्य ने भी सभी का मन मोह लिया. इस सांस्कृतिक संध्या की विशेष प्रस्तुति पुरुलिया, पश्चिम बंगाल के प्रसिद्ध छऊ नृत्य की रही, जिसने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया और पूरे कार्यक्रम का शोस्टॉपर बन गया.