न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: साल 2024 को लोगों ने अलविदा कह दिया है. दुनिया भर में लोगों ने नए साल 2025 का स्वागत किया हैं. आज नया साल का पहला दिन 1 जनवरी है. नए साल की शुरुआत होते ही पहले दिन लोग धार्मिक स्थलों पर भगवान का आशीर्वाद लेने पहुंच रहे हैं. राजधानी रांची के अलग-अलग मंदिर परिसर में भक्तों का जमावड़ा देखने को मिल रहा हैं. सुबह से ही श्रद्धालु मंदिरों में दर्शन करने और पूजा करने के लिए पहुंच रहे हैं.
राजधानी रांची के कई मंदिरों में लोगों की भीड़ देखने को मिल रही हैं. रांची के प्रसिद्ध पहाड़ी मंदिर में भी साल के पहले दिन खूब भीड़ देखने को मिल रही हैं. जहां बड़ी संख्या में श्रध्दालुओं की भीड़ उमड़ रही हैं. मंदिर में इतनी भीड़ है कि श्रद्धालुओं की लंबी कतार सड़क तक पहुंच गई हैं. दूर-दूर से लोग पहाड़ी बाबा के दर्शन करने आ रहे हैं.
वहीं, रांची के दुर्गा मंदिर में साल के पहले दिन भक्तजनों की कतार लगी हुई है. राजधानी वासी साल के पहले दिन की शुरुआत मां भगवती की आराधना से कर रहे हैं. मन्दिर में महा आरती का आयोजन किया गया हैं. भीड़ को देखते हुए मंदिर परिसर में पुलिस की भी तैनाती की गई हैं. इधर, भक्तों ने नए साल पर परिवार की सुख शांति के लिए कामना और साल अच्छा बीते और भगवान भोले सबकी प्रार्थना पूरी करें इसी उम्मीद के साथ नए साल के पहले दिन मंदिर में भीड़ उमड़ी हुई हैं.