न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजों का इंतजार समाप्त हो चुकी है. इसके परिणाम के अनुसार एक बार फिर से प्रचंड बहुमत के साथ हेमंत सोरेन के नेतृत्व मे सरकार बनने जा रही है. इंडिया अलायेंस को करीब 56 सीट मिल रहे हैं. इस चुनाव में झामुमो ने 34 सीट, कांग्रेस 16, RJD 4 और CPI (ML) 2 सीट पर बढ़त बनाई हुई है. अब तक सामने आए नतीजों के अनुसार यह तय हो गया है कि झारखंड में हेमंत सोरेन के नेतृत्व में इंडी गठबंधन की सरकार बनने जा रही है. ये झारखंड के इतिहास मे पहली बार हो रहा है कि किसी दल/गठबंधन द्वारा लगातार दोबारा सरकार बनेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी एक्स पर पोस्ट कर, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जीत की बधाई दे दी है.
बता दें कि झारखंड में पहले चरण का चुनाव 13 नवंबर को और दूसरा चरण 20 नवंबर को हुआ था. सबकी निगाहें बस इस बात पर टीकी हुई थी कि राज्य में किसकी सरकार बनने जा रही है. झारखंड विधानसभा की कुल 81 सीटों में से अधिकतर सीटों पर इंडिया गठबंधन ने अपना कब्जा जमाया. वहीं, NDA 24 सीट पर ही सिमट गई. खबर लिखे जाने तक बीजेपी करे खाते में 21 सीट आई हैं, JDU और आजसू को केवल एक-एक सीट पर ही जीत हासिल हुई. वहीं डुमरी से JLKM सुप्रीमो जयराम महतो ने बेबी देवी को मात दी.