झारखंडPosted at: सितम्बर 20, 2024 मनोहरपुर प्रखंड के छोटाकुडना तालाब में डुबने से एक व्यक्ति की हुई मौत
राज कुमार/न्यूज़11 भारत
चाईबासा/डेस्क: मनोहरपुर प्रखंड के छोटाकुडना के व्यक्ति तालाब में डुबने से मौत हो गई. मालूम हो की मनोहरपुर थाना क्षेत्र के रायकेरा पंचायत के छोटा कुढ़ना निवासी विश्वास लकड़ा 36 शुक्रवार की सुबह लगभग 7 बजे तालाब नहाने गया था. नहाने के क्रम में वह गहरे पानी में चल गया जिससे वह तालाब में डुब गया. तालाब से आने में देर होने पर परिजनों ने उसे खोजने के लिए निकले काफी खोजबीन के बाद तालाब में देखा की विश्वास लकड़ा डुबा हुआ था. अनन फानन में विश्वास लकड़ा को तालाब से निकलकर मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया. डॉक्टर ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. मृतक के पत्नी और दो बेटा एवं दो बेटी हैं. मनोहरपुर पुलिस ने शव को जब्त कर आगे की कार्रवाई में जुट गई हैं.