न्यूज़ 11 भारत
रांची/डेस्क: दुर्गा पूजा के मद्देनजर टिकट कालाबाजारी के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष ऑपरेशन "उपलब्ध" के तहत आरपीएफ रांची ने बड़ी कार्रवाई की है. 12 सितंबर 2024 को मिली गुप्त सूचना के आधार पर, आरपीएफ ने रेल टिकटों की कालाबाजारी में शामिल दो लोगों को गिरफ्तार किया है.
सहायक सुरक्षा आयुक्त अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व में, आरपीएफ पोस्ट रांची, अपराध शाखा रांची और फ्लाइंग टीम रांची ने स्थानीय पुलिस बरियातु की मदद से कार्रवाई की. रांची के अदलहातू स्थित एक साइबर शॉप पर छापा मारते हुए, पुलिस ने पप्पू मिया नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. पप्पू मिया (40) के पास से 12 रेलवे ई-टिकट बरामद किए गए, जिनकी कुल कीमत 20,700 रुपए थी. ये टिकटें उसकी व्यक्तिगत आईडी से उत्पन्न की गई थीं और वह इन्हें ग्राहकों को बेचना चाहता था.
इसके अतिरिक्त, अदलहातू चौक स्थित "साइबर कैफे" से मनीष कुमार (42) को गिरफ्तार किया गया. मनीष कुमार के पास से 7 रेलवे ई-टिकट मिले, जिनकी कुल कीमत 39,000 रुपए थी. मनीष कुमार ने भी अपने अपराध को स्वीकार किया.
दोनों आरोपियों को रेलवे अधिनियम की धारा 179 के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की आगे की जांच जारी है. इस कार्रवाई से आरपीएफ ने रेलवे टिकटों की कालाबाजारी के खिलाफ अपनी गंभीरता और प्रभावी प्रयासों को एक बार फिर साबित किया है.