न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रांची का सुपरस्पेशियलिटी अस्पताल ऑर्किड के सीनियर एक्जीक्यूटिव टीपीए कामख्या दुबे पर एक करोड़ रूपये से अधिक का घोटाले का आरोप लगा है. आरोप लगाने वाला कोई और नहीं बल्कि ऑर्किड अस्पताल के एजीएम हृदय प्रसाद लक्ष्मण हैं.
एजीएम के लगाए आरोपों के मुताबिक, कामाख्या दुबे ने आयुष्मान भारत योजना के पैसे के भुगतान में बड़ा हेरफेर किया है. वर्ष 2023 से 2025 के बीच आयुष्मान कार्ड धारक के पैसों का भुगतान अस्पताल में नहीं किया गया. कामख्या दुबे ने पैसों को अस्पताल में भुगतान करने के बजाए फर्जी दस्तावेजों इस्तेमाल कर एक करोड़ 10 दास लाख रूपये गबन कर गया.
ये भी पढ़ें- पावर बैंक चार्ज करने के दौरान ब्लास्ट, 11 साल का बच्चा घायल
एजीएम ह्रदय प्रसाद लक्ष्मण ने इस मामले में कामख्या दुबे के खिलाफ लालपुर थाना में केस दर्ज कराया है. एजीएम ने लिखित शिकायत में बताया कि 82 मरीजों के दावे पोर्टल पर अपलोड ही नहीं थे. इसपर उन्होंने दुबे से कारण पुछा. जवाब में दुबे ने आयुष्मान पोर्टल में तकनीकी खराबी का हवाला दिया. प्रबंधन ने जब मरीजों से बातचीत की तो पता लगा की उनसे पैसे लिए गए. यही नहीं एजीएम ने दावा किया कि कामख्या दुबे ने फर्जी रसीद बनाकर अस्पताल के अलमीरा में रखा दिया था.