न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रांची के पंडरा ओपी क्षेत्र में हुए लूटकांड और फायरिंग मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. घटना के बाद पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए तीन महिला सहित आठ अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने कारवाई करते हुए साक्ष्य छिपाने, अपराधिक योजना बनाते और घटना में शामिल अपराधी को गिरफ्तार किया है. वहीं, अन्य तीन अपराधी फरार हैं.
पंडरा लूटकांड और फायरिंग मामले में 3 महिला समेत 8 गिरफ्तार, जबकि 3 फरार
पुलिस ने आरोपियों के पास से 2 लाख 63 हजार रुपए, एक लोडेड पिस्टल, एक 12 बोर का देशी कट्टा, तीन 09 एमएमए का जिंदा कारतूस, 02बाइक, एक स्कॉर्पियो बरामद किया है. बता दें कि पुलिस का बोर्ड स्कॉर्पियो में लगाकर इस्तेमाल किया जाता था. बता दें कि ओरमांझी स्थित वृंदावन होटल के संचालक इस वारदात का मास्टरमाइंड है. होटल में ही वारदात को अंजाम देने की योजना बनी थी. वहीं, आटा मिल का पूर्व कर्मी भी इस वारदात में शामिल था. गोली भी पूर्व कर्मी के द्वारा ही चलाई गई थी. पुलिस को जारी किए गए फोटो से अपराधियों की जानकारी मिली थी. गिरफ्तार आरोपियों में राजेश श्रीवास्तव, चंद्रशेखर प्रसाद सिन्हा, संतोष कुमार सिंह, कारु सिंह, प्रकाश साव, पूनम देवी, नीलम देवी और साधना सिंह शामिल हैं.