न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: रेल से सफर करने वालों के लिए जरुरी खबर. बता दें, ट्रेनों का अपने निर्धारित समय पर नहीं आने का सिलसिला थमने का नाम नही ले रही थी, जिसे लेकर रेलवे प्रशासन को बार-बार डाउन ट्रेनों का समय बदलना पड़ रहा है. इससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. नए आदेश के तहत दक्षिण पूर्व रेलवे ने शुक्रवार को सात ट्रेनों के समय में बदलाव (Train Rescheduled) किया है.
इन ट्रेनों के समय में हुआ बदलाव
1. आपको बता दें कि जारी आदेश के मुताबिक, 12130 हावड़ा-पुणे आजाद हिंद एक्सप्रेस, जो रात 9:55 बजे खुलने वाली थी, अब 25 मई को सुबह 5:15 बजे हावड़ा से खुलेगी.
2. वहीं, 12810 हावड़ा-सीएसटीएम मुंबई मेल शाम 7.40 बजे के बजाय रात 09.15 बजे प्रस्थान करेगी.
3. 06096 संतरागाछी-तांबरम साप्ताहिक स्पेशल भी 25 मई को सुबह 09:40 बजे के बजाय 01:00 बजे प्रस्थान करेगी. इसके अलावा खड़गपुर-टाटा पैसेंजर स्पेशल भी शाम छह बजे के बजाय साढ़े सात बजे रवाना की गयी.
4. 18477 पुरी-योग नगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस पुरी से रात 8.45 बजे के बजाय रात 11.45 बजे प्रस्थान करेगी.
5. वहीं 18427 पुरी-आनंद विहार एक्सप्रेस 25 मई को सुबह 4.15 बजे के बजाय रात 11.45 बजे और 13288 आरा-दुर्ग शाम 7.45 बजे के बजाय सुबह 8.30 बजे रवाना की जाएगी.
आद्रा मंडल में विकास कार्यों के कारण चार ट्रेनें Cancel रहेंगी
रेलवे 28 मई से 02 जून तक दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा रेल मंडल में रेल विकास कार्य करेगा. इसके चलते रेलवे ने चार ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया है. वहीं, रेलवे ने ट्रेन संख्या 18601 टाटानगर-हटिया एक्सप्रेस के परिचालन में बदलाव किया है, जो 29, 31 मई और 02 जून को टाटानगर से खुलने वाली ट्रेन चांडिल-गुंडा बिहार-मुरी होते हुए हटिया स्टेशन तक जायेगी.
ये ट्रेनें Cancel रहेंगी
1. ट्रेन संख्या 08680 / 08679 आद्रा-मिदनापुर-आद्रा मेमू स्पेशल का परिचालन 28, 31 मई और 02 जून को रद्द रहेगा.
2. ट्रेन संख्या 08644 / 08643 आसनसोल-आद्रा-आसनसोल मेमू स्पेशल ट्रेन का परिचालन 29 मई को रद्द रहेगा.