न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: दक्षिण पूर्व रेलवे ने अपने विभिन्न स्टेशनों से होकर गुजरने वाली कई सारी ट्रेनों के टाइम में परिवर्तन किया है. यह समय-सारणी अलग-अलग तिथियों से प्रभावित होगा. रेलवे ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है. जिसके अंतर्गत रांची से रवाना होने वाली गाड़ी ट्रेन नंबर 20898 रांची-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस (Ranchi-Howrah Vande Bharat Express) सुबह 6 बजे खुलेगी. मुरी सुबह 6.53 आगमन 6.55 रवाना, कोटशिला 7.19 आगमन और 7.20 रवाना, पुरुलिया 7.53 आगमन, 7.55 खुलेगी, चांडिल 8.39 आगमन, 8.40 खुलेगी, टाटानगर 9.23 आगमन, 9.28 रवाना, खड़गपुर 11.13 आगमन, 11.15 प्रस्थान और हावड़ा 1.10 बजे पहुंचेगी.
हटिया-टाटा का समय बदला
हटिया से टाटा (Hatiya-Tata) तक जाने वाली ट्रेन नंबर 18602 हटिया-टाटा एक्सप्रेस का समय बदल दिया गया है. यह ट्रेन अब सुबह 3.45 बजे खुलेगी और 10.55 बजे टाटा पहुंचेगी. इस वजह से हटिया और टाटानगर के बीच पड़ने वाले सभी स्टेशनों का समय बदल दिया गया है. यह 18 मार्च से प्रभावी होगा.
रांची-हावड़ा इंटरसिटी का समय बदला
रांची से हावड़ा तक चलने वाली ट्रेन नंबर 18628 रांची हावड़ा इंटरसिटी एक्सप्रेस (Ranchi Howrah Intercity Express) का टाइम भी बदल गया है. रांची हावड़ा इंटरसिटी एक्सप्रेस अब सुबह 5.20 बजे रांची से खुलेगी. मुरी आगमन 6.20 बजे, आगमन 6.22 बजे, झालदा-6.39 बजे आगमन और प्रस्थान 6.40 बजे, बोकारो 7.35 बजे आगमन, प्रस्थान 7.40 बजे.