न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: राजधानी रांची के नगड़ी थाना क्षेत्र में हुए डबल मर्डर को लेकर लोगो में खास आक्रोश देखने को मिला है. आरोपियों की गिरफ्तारी और मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने की मांग को लेकर नगड़ी-इटकी मार्ग को जाम कर दिया गया. इस सड़क जाम से सड़क के दोनों तरफ कई किलोमीटर का लंबा जाम लग गया.
चाचा-भतीजा को मारी गई गोली
बता दें कि नगड़ी थाना क्षेत्र में गोलीबारी की वारदात को अंजाम देते हुए अपराधियों ने कल रात 2 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतकों में बुधराम मुंडा और मनोज कच्छप शामिल है. दोनों रिश्ते में चाचा भतीजा थे. मंगलवार की रात हुई इस डबल मर्डर की घटना से इलाके में लोग आक्रोशित नजर आए. आक्रोशित लोगों ने नगड़ी-इटकी रोड को जाम कर दिया, जिससे सैकड़ों गाड़ियां सड़क जाम में फंस गई. वहीं लोगों को समझाने बुझाने को लेकर रांची के ग्रामीण एसपी भी मौके पर पहुंचे. लोगो की मांग है कि इस घटना में शामिल अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए. वही मृतकों के आश्रितों को मुआवजा दिया जाए. जिसे लेकर पुलिस प्रशासन ने लोगों को आश्वस्त किया. वहीं मृतक मनोज के परिजनों का कहना है कि उसकी कोई दुश्मनी नहीं थी, बावजूद उसकी गोली मारकर हत्या की गई.
अजय नाथ शहदेव भी पहुंचे
इधर लोगों को समझाने के लिए कांग्रेस नेता अजय नाथ शहदेव भी पहुंचे और लोगो को समझाया ताकि सड़क जाम खुल सके. उन्होंने कहा कि दोनों मृतक सामाजिक थे और सामाजिक कार्यों में बढ़चढ कर हिस्सा लेते थे ऐसे में हत्या की वजह कही सामाजिक विद्वेष तो नहीं. मामले पर रांची ग्रामीण एसपी सुमित कुमार अग्रवाल ने कहा कि लोगों को समझाने बुझाने का कार्य किया जा रहा है. इस वारदात में शामिल अपराधियों की पहचान हो चुकी है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.