न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रांची पुलिस ने छिनतई गिरोह का भंडा फोड़ किया है. पुलिस ने गिरोह के सरगना समेत दो महिला आरोपी को भी गिरफ्तार किया है. उनके पास से छिनतई की दो चेन, दो मोबाइल समेत लूट के दौरान पहना हुआ टी शर्ट बरामद हुआ है. गिरफ्तार अपराधियों में अनिकेत दास, फूनो ग्वाला और झुनिया राय शामिल हैं. गिरफ्तार दोनों महिला पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी की रहने वाली हैं. सदर थाना क्षेत्र से चेन छिनतई का खुलासा हुआ. जबकि सुखदेव नगर थाना क्षेत्र से दो लाख की छिनतई में भी यही गिरोह शामिल था. दो लाख छिनतई का भी उद्भेदन हुआ. अब तक छिनतई गिरोह के 15 अपराधी चढ़े हैं पुलिस के हत्थे.