झारखंडPosted at: जून 09, 2024 साईबर अपराधियों की सत्यापन को लेकर कई राज्य की पुलिस एक साथ पहुंची गांडेय थाना
भरत मंडल/न्यूज 11 भारत
गांडेय डेस्क :- बिहार के मधुबनी जिला और मध्य प्रदेश के भोपाल जिला के साइबर सेल की पुलिस रविवार को अभियुक्तों की सत्यापन के लिए गांडेय थाना पहुंची. इस क्रम में मधुबनी पुलिस ने थाना क्षेत्र के मेदनीपुर गांव और भोपाल पुलिस अहरडीह और फुलजोरी गांव पहुंची.बता दें कि उक्त गांवों के युवकों पर मधुबनी और भोपाल जिले के थाने में साइबर अपराध से संबंधित मामला दर्ज है.