राजेश कुमार/न्यूज़11 भारत
बोकारो थर्मल/डेस्क: राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर शनिवार को बोकारो थर्मल थाना परिसर में थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर शैलेन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों ने भारत के लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए शपथ लिया. इस दौरान पुलिसकर्मियों ने अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखने तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति,समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ ली. मौके पर बोकारो थर्मल थाना के एएसआई अरविंद मेहता, पंकज भारतवाज, बैजुन मरांडी, मनोज मण्डल, एसआई भागीरथ महतो, मनोज सिंह, गाद्दी बानरा सहित अन्य पुलिस कर्मी उपस्थित थे.