झारखंडPosted at: जनवरी 13, 2025 SDPO पर हमला मामले में कारु यादव की गिरफ़्तारी को लेकर पुलिस रेस, छापेमारी में 300 टन अवैध कोयला बरामद
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: धनबाद पुलिस ने बाघमारा एसडीपीओ पुरुषोत्तम कुमार पर जानलेवा हमले के मामले में कार्रवाई तेज कर दी है. सोमवार को पुलिस ने मधुबन थाना क्षेत्र के आशाकोठी में अवैध कोयला तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 300 टन अवैध कोयला जब्त किया है. बताया जा रहा है कि जब्त कोयला झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता कारु यादव का है. पुलिस को भारी मात्रा में डंप अवैध कोयला मिला है. वहीं अवैध अड्डा की मापी के लिए सरकारी अमीन को बुलाया गया है. बता दें कि, एसडीपीओ पर हमले के बाद पुलिस जेएमएम नेता कारू यादव की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई तेज कर दी है. पुलिस लगातार गिरफ़्तारी अभियान चला रही है.