Friday, Oct 18 2024 | Time 18:02 Hrs(IST)
  • शादी का झांसा देकर यौन शोषण, आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा
  • शादी का झांसा देकर यौन शोषण, आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा
  • 19वीं झारखंड राज्य पुलिस ड्यूटी मीट का हुआ समापन, रांची बना ओवर ऑल चैंपियन
  • 19वीं झारखंड राज्य पुलिस ड्यूटी मीट का हुआ समापन, रांची बना ओवर ऑल चैंपियन
  • बालू से भरे ट्रैक्टर ने स्कूटर सवार दंपत्ति को कुचला, पति की मौत, पत्नी गंभीर रूप से घायल
  • मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आप नेता सत्येंद्र जैन को जमानत, 18 महीने के बाद जेल से आएंगे बाहर
  • दिल्ली हाई कोर्ट से झारखंड के पूर्व सीएम मधु कोड़ा को मिला झटका, चुनाव लड़ने की उम्मीदों पर फिरा पानी
  • होम गार्ड के जवानों द्वारा दाखिल अवमानना याचिका पर HC में सुनवाई, अदालत ने वेतन के साथ एरियर का लाभ देने को कहा
  • होम गार्ड के जवानों द्वारा दाखिल अवमानना याचिका पर HC में सुनवाई, अदालत ने वेतन के साथ एरियर का लाभ देने को कहा
  • टेंडर कमीशन मामले में राम प्रकाश भाटिया की डिसचार्ज पिटीशन पर PMLA कोर्ट में सुनवाई, अगली सुनवाई में जवाब दाखिल करेगी ED
  • टेंडर कमीशन मामले में राम प्रकाश भाटिया की डिसचार्ज पिटीशन पर PMLA कोर्ट में सुनवाई, अगली सुनवाई में जवाब दाखिल करेगी ED
  • कोयला चोरी आरोप मामले में राज्य सरकार ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा
  • कोयला चोरी आरोप मामले में राज्य सरकार ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा
  • तेनुघाट अनुमंडलीय अस्पताल में चिकित्सकों की कमी से पोस्टमार्टम सेवाएं बाधित, परिजनों को करना पड़ा इंतजार
  • ED को मैनेज करने के मामले में चर्चा में आये वकील को सामने लाने के लिए झारखंड हाईकोर्ट में याचिका दायर
झारखंड


तेनुघाट अनुमंडलीय अस्पताल में चिकित्सकों की कमी से पोस्टमार्टम सेवाएं बाधित, परिजनों को करना पड़ा इंतजार

तेनुघाट अनुमंडलीय अस्पताल में चिकित्सकों की कमी से पोस्टमार्टम सेवाएं बाधित, परिजनों को करना पड़ा इंतजार

अनंत/न्यूज़11भारत

बेरमो/डेस्क: तेनुघाट अनुमंडलीय अस्पताल में चिकित्सकों की गंभीर कमी के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. अस्पताल में 10 स्वीकृत पदों के बावजूद केवल एक चिकित्सक कार्यरत हैं, जो हर समय उपलब्ध नहीं रह पाते. इस स्थिति के कारण शुक्रवार को दो अलग-अलग घटनाओं में पोस्टमार्टम प्रक्रिया प्रभावित हुई, जिससे मृतकों के परिजनों को घंटों इंतजार करना पड़ा.

बेरमो अनुमंडल के सात प्रखंडों में दुर्घटनाओं के बाद तेनुघाट अस्पताल में ही पोस्टमार्टम की सुविधा उपलब्ध है, लेकिन आकस्मिक छुट्टी, कोर्ट में गवाही और अन्य सरकारी कार्यों के चलते चिकित्सक को अक्सर अस्पताल से बाहर रहना पड़ता है, जिससे आपातकालीन सेवाएं बाधित हो जाती हैं. शुक्रवार को गोमिया के झिरकी गांव निवासी अशोक यादव के रिश्तेदार का निधन हुआ, और वे पोस्टमार्टम के लिए तेनुघाट अस्पताल पहुंचे, लेकिन मौके पर चिकित्सक के आकस्मिक छुट्टी पर होने के कारण पोस्टमार्टम नहीं हो सका.
 
अस्पताल प्रशासन ने परिजनों को शव को चास अनुमंडल अस्पताल ले जाने की सलाह दी, जिससे परिजन परेशान हो गए. इसी प्रकार गोमिया के गंझूडीह के एक व्यक्ति का दुर्घटना में मौत हो गई, उनके परिजनों को भी चास रेफर किया गया. स्थिति से आहत अशोक यादव ने तत्काल पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद से संपर्क किया, जिन्होंने मामले की जानकारी जिला उपायुक्त (डीसी) को दी. डीसी के हस्तक्षेप पर पेटरवार अस्पताल से एक चिकित्सक को तेनुघाट भेजा गया, जिसके बाद पोस्टमार्टम प्रक्रिया पूरी की जा सकी. इस पूरी प्रक्रिया में परिजनों को करीब 5-6 घंटे तक इंतजार करना पड़ा.
 
 
स्थानीय लोगों में आक्रोश
 
चिकित्सकों की इस कमी से स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है. उन्होंने प्रशासन से अस्पताल में चिकित्सकों की पर्याप्त तैनाती सुनिश्चित करने और आपातकालीन सेवाओं को दुरुस्त करने की मांग की है. तेनुघाट अनुमंडलीय अस्पताल की यह स्थिति न केवल स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली को दर्शाती है. आम जनता ने जिला प्रशासन से शीघ्र हस्तक्षेप कर अस्पताल में चिकित्सकों की संख्या बढ़ाने की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी समस्याओं का सामना न करना पड़े.
 
 
 
अधिक खबरें
शादी का झांसा देकर यौन शोषण, आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा
अक्तूबर 18, 2024 | 18 Oct 2024 | 5:47 PM

महुआडांड़ थाना क्षेत्र के ग्राम महुआडांड़ पकड़ी टोली निवासी विवेक दास पर गांव की ही एक युवती ने शादी का झांसा देकर लगातार 3 वर्षों से यौन शोषण करने का आरोप लगाया. युवती ने महिला थाने में आवेदन देकर बताया की विवेक 3 वर्षों से शादी का झांसा देकर लगातार यौन शोषण करता रहा. जब-जब की शादी की बात करती टालमटोल कर देता था.

विधानसभा चुनाव के लिए पीठासीन पदाधिकारियों को दी गई चुनावी ट्रेनिंग
अक्तूबर 18, 2024 | 18 Oct 2024 | 5:41 AM

आगामी विधानसभा आम चुनाव- 2024 के लिए नियुक्त किए गए पीठासीन पदाधिकारियों को महिला कॉलेज सलडेगा, सिमडेगा में प्रशिक्षण दिया गया. इस दौरान मास्टर ट्रेनरों ने प्रशिक्षण में पीठासीन अधिकारियों को चुनाव से जुड़े सभी पहलुओं का बारीकी से जानकारी दी. उन्होंने पीठासीन अधिकारियों से कहा कि टीम भावना से काम करते हुए भारत निर्वाचन आयोग के मापदंडों एवं गाइडलाइन के अनुसार स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराएं.

19वीं झारखंड राज्य पुलिस ड्यूटी मीट का हुआ समापन, रांची बना ओवर ऑल चैंपियन
अक्तूबर 18, 2024 | 18 Oct 2024 | 5:36 PM

जैप 1 परिसर में 15 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक आयोजित 19वीं झारखंड राज्य पुलिस ड्यूटी मीट का समापन हुआ. राज्य पुलिस के 6 रेंज की टीमों के साथ कुल 8 टीम प्रतियोगिता में शामिल हुई. इस दौरान रांची ओवर ऑल चैंपियन बना, वहीं, CID रनर अप रहा. पुलिसकर्मियों के बीच खुद को अपराध अनुसंधान के मामले में बेहतर साबित करने को लेकर मुकाबला हुआ था.

बालू से भरे ट्रैक्टर ने स्कूटर सवार दंपत्ति को कुचला, पति की मौत, पत्नी गंभीर रूप से घायल
अक्तूबर 18, 2024 | 18 Oct 2024 | 5:34 PM

सिमडेगा के महाबुआंग थाना क्षेत्र के बुरुईरगी में बालू लदे ट्रैक्टर ने स्कूटी सवार दंपति को रौंदा. जिससे पति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई.जानकारी के अनुसार बानो प्रखंड के सोडा निवासी सुरेश सिंह अपनी पत्नी के साथ आज स्कूटी पर महाबुआंग की तरफ जा रहा था. इसी क्रम में महाबुआंग थाना क्षेत्र के बुरुईरगी आंगनबड़ी केंद्र के पास तेज गति से आती हुई बालू लदा ट्रैक्टर उन्हें रौंदता हुआ पलट गया. जिससे घटना स्थल पर हीं सुरेश सिंह की मौत हो गई.

विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए पहले दिन 13 लोगों ने खरीदा नामांकन पर्चा
अक्तूबर 18, 2024 | 18 Oct 2024 | 5:09 PM

विधानसभा चुनाव 2024 के लिए पहले चरण में सिमडेगा और कोलेबिरा विधानसभा सीट पर 13 नवंबर को मतदान होना है. निर्वाचन आयोग के निर्देश पर आज से पहले चरण के लिए नामांकन पर्चा की बिक्री शुरू कर दी गई है. आज पहले दिन 13 लोगों ने नामांकन पर्चा खरीदा. विधानसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के लिए नामांकन का दौर आज से शुरू हो गया है. नामांकन पर्चा बिक्री और नामांकन दाखिल करने के लिए सिमडेगा विधानसभा सीट के लिए अनुमंडल कार्यालय में प्रशासन द्वारा व्यवस्था की गई है. जबकि कोलेबिरा विधानसभा सीट के लिए समाहरणालय सिमडेगा में पर्चा बिक्री और नामांकन दाखिल करने की व्यवस्था की गई है.