न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: प्रसार भारती ने अपना नया ओवर-द-टॉप (OTT) स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म, वेव्स लॉन्च कर दिया हैं. जिसे पूरे भारत में दर्शकों को विभिन्न प्रकार की सामग्री प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया है. इस मंच का उद्देश्य फिल्मों, टीवी श्रृंखला, लाइव इवेंट, गेम और यहां तक कि शैक्षिक सामग्री सहित मनोरंजन की एक विस्तृत श्रृंखला पेश करना है. वेव्स हिंदी, अंग्रेजी, तमिल, मराठी और असमिया सहित 12 भाषाओं में उपलब्ध है, जो इसे विविध दर्शकों के लिए उपयुक्त बहुभाषी सेवा बनाती है.
बता दें कि इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI) में 20 नवबंर को प्रसार भारती अपनी OTT सर्विस लॉन्च को किया गया. ओटीटी प्लेटफार्मों की भीड़ में, जिसमें नेटफ्लिक्स, जियो सिनेमा, अमेजन प्राइम वीडियो और डिज्नी प्लस हॉटस्टार शामिल हैं, अब एक नया ओटीटी ऐप सामने आया है. पहले इन प्रमुख ऐप्स का वर्चस्व था, जहां दर्शक हॉरर, एक्शन और कॉमेडी जैसे विभिन्न शैलियों का आनंद ले सकते थे. अब भारत सरकार ने Waves नामक अपना ओटीटी ऐप पेश किया है, जिसे IFFI गोवा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में लॉन्च किया गया. इस ऐप पर उपयोगकर्ता पुरानी हिट फिल्मों और क्लासिक शोज का आनंद ले सकते हैं.
वेव्स कहां से डाउनलोड करें
वेव्स को एंड्रॉइड पर गूगल प्ले स्टोर से और आईओएस पर ऐप्पल ऐप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है. इसके अलावा प्रसार भारती की वेबसाइट से भी इसे डाउनलोड किया जा सकेगा. यह PSU RailTel द्वारा तैयार किया गया है. प्लेटफॉर्म पर कंटेंट स्टैंडर्ड डेफिनिशन, हाइ डेफिनिशन, और 4K तक में देखने की सुविधा होगी. शुरुआती दौर में कंपनी फ्री सर्विस उपलब्ध करवाएगी जिसमें विज्ञापन भी दिखाई देंगे. प्रीमियम सब्सक्रिप्शन प्लान आगे आने वाले समय में लॉन्च किए जाएंगे.