कृपा शंकर/न्यूज 11 भारत
बोकारो/डेस्क: समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उप विकास आयुक्त सह वरीय पदाधिकारी कार्मिक कोषांग गिरजा शंकर प्रसाद ने विधानसभा निर्वाचन 2024 की तैयारी को लेकर गठित कार्मिक कोषांग की पहली बैठक की. कोषांग के पदाधिकारियों संग बैठक कर कर्मियों के डाटा बेस तैयार करने, कर्मियों की उपलब्धता एवं कर्मियों की आवश्यकता सहित कई बिन्दुओं पर विचार- विमर्श किया.
डीडीसी सह वरीय नोडल पदाधिकारी ने बैठक में, कार्मिक कोषांग की नोडल पदाधिकारी सह स्थापना उप समाहर्ता शालिनी खालखो को डाटा बेस के आधार पर सभी कार्यालयों से कर्मियों का सत्यापन कराने की बात कही. इसके अलावा अगर किसी कार्यालय से कर्मी छूटे हुए, सेवानिवृत्त हुए हैं या स्थानांतरित हुए हैं, उनका डाटा संबंधित कार्यालय से सत्यापन के बाद अपडेट करने का निर्देश दिया. इसके अलावा कई अन्य बिंदुओं पर भी चर्चा हुई. मौके पर जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी धनंजय कुमार समेत कोषांग के अन्य कर्मी उपस्थित थे.