न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- बेंगलुरू से एक छात्रा के पिता के साथ ब्लैकमेलिंग की सनसनीखेज खबर सामने आई है. एक लेडी टीचर के उपर आरोप लगाया गया है कि पीड़ित अपनी बेटी को स्कूल में पढ़ाती थी. टीचर ने जाल मे फंसा कर पीड़िता को ब्लैकमेल कर रही थी.
आरोप ये हैं कि पीड़ित के साथ पहले शारीरिक संबंध बनाए फिर उसका अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करना स्टार्ट कर दी.पुलिस के पास शिकायत करने के बाद टीचर सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी से पता चला है कि आरोपियों की पहचान श्रीदेवी रुदागी, गणेश काले और सागर मोरे के रूप में हुई है. बता दें कि आरोपी महालश्र्मी ले आउट में अपना प्री स्कूल चलाती है. पीड़ित राकेश वैष्णव 2023 में एक दूसरे के संपर्क में आए थे. उसी समय दोनों एक दूसरे से बात करना शुरु कर दिया था. दोनों काफी करीब आ गए थे.
अश्लील वीडियो वायरल करने की देने लगी धमकी
बता दें कि टीचर ने राकेश से कबी 2 लाख रुपए उधार लिए थे. 2024 में पैसे चुकाने की बात कही थी. पैसे न चुका पाने पर दोनों पार्टनर बन गए. इसके साथ ही दोनों काफी करीब आ गए औऱ खूब बाते करने लगे. इतने करीब आ गए कि दोनों ने शारीरिक संबध भी बना लिए. करीब आने पर टीचर ने राकेश से 50 हजार रुपए और मांग लिए, धीरे धीरे ये मांग बढ़कर 15 लाख हो गई. बाद में जब पीड़िता ने पैसे देने से इनकार कर दिया और धमकी भी दी कि उसके पास अश्लील वीडियो है जो वायरल कर देंगे.
बीएनएस के तहत मामला दर्ज
पीड़ित डर गया और खुद को टीचर से दूरी बना लिया. इसी बीच अपनी बेटी को लेकर अपना गृह स्थल गुजरात चले गए. आरोपी के कहने पर सहयोगी ने अश्लील वीडियो हटाने के लिए 20 लाख रुपए की डिमांड कर डाली,जिससे पीड़ित ने सहमत होकर 15 लाख रुपए देने की बात कह दी. लेकिन पैसे नहीं देने पर वे प्रताड़ित होने लगे. आरोपी ने उसे प्रताड़ित करना शुरु कर दिया. आखिरकार पुलिस को आरोपी ने संपर्क कर शिकायत दर्ज करवाई, बीएनएस के तहत केस दर्ज किया गया. जांच के बाद तीन आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. तीनो ने अपना जुर्म कबूल लिया है, तीनो फिलहाल न्यायिक हिरासत में है.