न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: जमशेदपुर में अपने कार्यक्रम को सम्पन्न करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सड़क मार्ग से ही वापस रांची लौटे और विशेष विमान से दिल्ली के लिए रवाना हुए. इस दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, बीजेपी के कई वरिष्ट नेता, राज्य के मुख्य सचिव एल ख्यांगते, डीजीपी अनुराग गुप्ता समेत कई लोगों ने पीएम को विदाई दी.
इससे पहले पीएम मोदी ने जमशेदपुर से 6 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन व 660 करोड़ की विभिन्न रेल परियोजनाओं का शिलान्यास किया. इसके बाद प्रधानमंत्री जमशेदपुर के गोपाल मैदान पहुंचे और परिवर्तन जनसभा को संबोधित किया. पीएम मोदी की जमशेदपुर में एक रोड शो भी प्रस्तावित था, पर वह बारिश के वजह से रद्द कर दिया गया.