न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: धनबाद के डिगवाडीह स्थित कारमेल स्कूल के प्रिंसिपल ने छात्राओं के शर्ट उतरवा दिए. चलिए पूरी कहानी आपको बताते हैं. कारमेल स्कूल में सिनियर मोस्ट क्लास के बच्चों का स्कूल में आखिरी दिन था. बच्चियां उत्साहित थीं, क्लास खत्म होते ही सब एक दूसरे से गले मिल रही थीं. ट्रेंड के अनुसार बच्चियां एक दूसरे के शर्ट पर एक दूसरे के बारे में दो शब्द लिख रही थीं. पल बड़ा भावुक था. चुंकी सालों का साथ छूटने वाला था तो आंखें सबकी नम थी. एक साथ बिताए हुए पलों को याद करते हुए छात्राएं पेन डे मना रही थी. लेकिन ये सारी चीजें कारमेल स्कूल की प्रिंसिपल एम देवश्री को नागवार गुजरा.
डीसी ने जांच टीम का किया गठन
प्रिंसिपल ने छात्राओं को शर्ट जमा करने का तुगलकी फरमान सुना दिया. छात्राओं ने बताया कि हमारे पास दूसरा शर्ट नहीं है. लेकिन प्रिंसिपल के कान पर जू तक नहीं रेंगा. बच्चियां रोती रहीं. गुहार लगाती रहीं. लेकिन प्रिंसिपल ने सरेआम बीच मैदान में मेल टीचर्स के सामने छात्राओं के शर्ट उतरवा दिए. इतना ही नहीं सिर्फ ब्लेजर पहना कर घर भेज दिया. बच्चियां घर पहुंचीं और रो रो कर सारी आप बीती अपने अभिभावकों को बताईं. फिर क्या था आनन फानन में गुस्साए दर्जनों अभिभावक डीसी माधवी मिश्रा के पास पहुंचे. इस दौरान झरिया विधायक रागिनी सिंह भी अभिभावकों के साथ थी. अभिभावकों ने सारी कहानी डीसी माधवी मिश्रा को सुनाई. जिसके बाद डीसी ने एक टीम का गठन कर जांच का आदेश दिया. साथ ही अभिभावकों को दोषियों पर सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया. तब जाकर कहीं अभिभावक शांत हुए. लेकिन इतना तो साफ है कारमेल स्कूल की प्रिंसिपल ने शर्मनाक करतूत को अंजाम दिया है.