न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: राष्ट्रीय स्तर पर लगातार चर्चा में चल रहे झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन पर कल सोनी टीवी के बहुचर्चित कार्यक्रम "कौन बनेगा करोड़पति" में सवाल पूछा गया. 23 अगस्त को प्रसारित एपिसोड में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने हॉट सीट पर बैठी पटना (बिहार) की प्रतिभागी निशा राज से सवाल पूछा कि फरवरी 2024 में चम्पाई सोरेन ने किस राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी? इस सवाल के विकल्प के तौर पर पहला सिक्किम, दूसरा राजस्थान, तीसरा उत्तराखंड और चौथा ऑप्शन झारखंड था.
इस सवाल का निशा ने सही जवाब देकर 20 हजार रुपये जीते. अपने परिवार के लिए घर बनवाने के सपने के साथ आई निशा राज ने इस मेगा टीवी प्रोग्राम में कुल 3.20 लाख व बोनस के तौर पर 1.60 लाख रुपए जीते. बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने पिछले हफ्ते ही एक पत्र द्वारा देश के सामने अपने मन की बात रखी थी. उसके बाद से ही, उनके अगले कदम को लेकर कई प्रकार की अटकलें लगाई जा रही हैं.