न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: पलामू में पुलिस ने एक व्यक्ति के पास से लगभग 90 लाख रुपए बरामद किया गया है. यह कार्रवाई सीजीएल परीक्षा के संदर्भ में होटलों में की गई छापेमारी के दौरान हुई प्राप्त राशि व्यक्ति के पास मिली, जो बिहार का निवासी बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस उस व्यक्ति से पूछताछ कर रही है.
बता दें कि झारखंड राज्य कर्मचारी चयन आयोग की संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा शनिवार और रविवार को होनी है. पुलिस मुख्यालय से निर्देश मिलने के बाद पलामू पुलिस ने सभी होटलों और गेस्ट हाउस में छापेमारी किया गया. इसी दौरान पुलिस ने मेदिनीनगर टाउन थाना क्षेत्र के एक होटल में छापेमारी कर एक व्यक्ति के पास से 90 लाख रुपये नकद बरामद किए हैं. सभी पैसे 500-500 के नोट में हैं और नोटों के करीब 100 बंडल मिले हैं.
उस व्यक्ति का कहना है कि वह स्वर्ण व्यवसाई है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. मामले की जानकारी पुलिस ने आयकर विभाग को भी दे दी है.