झारखंडPosted at: अक्तूबर 03, 2024 रांची: सीआरपीएफ जवान की गोली लगने से मौत, आत्महत्या की आशंका
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रांची के सेंबो स्थित सीआरपीएफ कैंप में राहुल कुमार नामक एक जवान की अपने ही हथियार से गोली लगने से मौत हो गई हैं. प्रारंभिक जांच में आत्महत्या की आशंका जताई जा रही हैं. इस घटना के बाद सीआरपीएफ के अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी हैं. नगड़ी थाना की पुलिस भी घटनास्थल पर मौजूद है और पूरे मामले की छानबीन कर रही हैं. आत्महत्या के कारणों का पता लगाने के लिए विस्तृत जांच जारी हैं.