न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः मां की मौत के बाद डिप्रेशन में रह रही एक युवती ने खुदकुशी कर ली है. यह पूरा मामला जगरनाथपुर थाना क्षेत्र के रिवर साइड हटिया का है जहां 34 वर्षीय भूमि बोरा नाम की युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. इधर, युवती की खुदकुशी करने के मामले में पिता जीतन बोरा ने बताया कि उसकी मां की मौत 6 महीने पहले हुई है वह कैंसर से पीड़ित थी. मां से उसका लगाव काफी था. जिसके कारण उसकी मां की मौत के बाद भूमि डिप्रेशन में रहने लगी थी.
पिता ने आगे बताया कि मंगलवार की रात वह खाना खाकर अपने कमरे में गई थी. सुबह होने पर जब वह कमरे से बाहर नहीं आई तो उसके कमरे में जाकर देखा तो वह फंदे में लटक रही थी. इसकी जानकारी के बाद आसपास के लोग भी मौके पर पहुंचे लेकिन भूमि की मौत हो चुकी थी. घटना की जानकारी जगरनाथपुर थाना पुलिस को भी दी गई जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा. मामले में मृतिका के पिता के बयान पर पुलिस ने अस्वाभाविक मौत का केस दर्ज किया है.