न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः राजधानी रांची के कई अपराधियों पर जिला प्रशासन और पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है दरअसल, जिला प्रशासन और रांची पुलिस ने 5 अपराधियों को जिला बदर और 5 अपराधियों को थाने में हाजिरी लगाने का आदेश दिया है. इसे लेकर रांची डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने आदेश भी जारी कर दिया हैं.
इन अपरधियों को किया गया जिला बदर
जिला बदर किए गए अपराधियों के नाम में खैरुद्दीन अंसारी, बंटी लोहार, अली खान उर्फ चरका खान, ऋषि रंजन उर्फ विक्की जयसवाल, सीमा तिर्की के नाम शामिल है.
इन अपराधियों को मिला थाने में हाजिरी लगाने का आदेश
इसके साथ ही जिन अपराधियों को थाने में हाजिरी लगाने का आदेश दिए गए है उन अपराधियों के नाम में छोटू रजक उर्फ अशोक रजक, मोहम्मद रेहान, सिंटू जायसवाल, एयाज कुरैशी कयामत उर्फ बबलू, अविनाश कुमार उर्फ पिंकू के नाम शामिल है.