झारखंडPosted at: नवम्बर 22, 2024 चुनाव के दौरान हथियार जमा नहीं करने पर कार्रवाई, रांची जिला प्रशासन ने रद्द किया 160 आर्म्स लाइसेंस
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: 23 नवंबर को झारखंड में विधानसभा चुनाव का परिणाम आना है. इसको लेकर रांची जिला प्रशासन ने एक बड़ी कार्रवाई की है. जिला प्रशासन द्वारा 160 लाइसेंसी हथियारों के लाइसेंस रद्द करने की सिफारिश की गई है. बता दें कि विधानसभा चुनाव के दौरान अपने लाइसेंसी हथियार जमा करने के प्रशासन के आदेश का उल्लंघन करने के बाद ये एक्शन लिया गया है. विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिला प्रशासन ने सभी लाइसेंसी हथियारधारकों से उनके हथियार संबंधित थाना या शस्त्र विक्रेता के पास जमा करने का आदेश जारी किया था. पर 160 लोगों ने अपने हथियार जमा नहीं किए थे. इसके बाद रांची डीसी वरुण रंजन ने इन सभी के आर्म्स लाइसेंस रद्द करने के निर्देश जारी किया है.