न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने आज रांची राजधानी में लूट की घटना एवं अपराधियों द्वारा दिनदहाड़े युवक को गोली मार देने की घटनाओं की कड़ी शब्दों में निंदा की है. रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने कहा आखिर रांची की पुलिस कर क्या रही है. रोज दिनदहाड़े अपराध हो रहे हैं प्रशासन मौन है. जंगलराज की वापसी हो चुकी है. सरकार को कोई मतलब नहीं. आखिर इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा ?
क्या सरकार, प्रशासन, और अपराधियों का गठजोड़ चल रहा है. राजधानी रांची क्राइम सिटी का अड्डा बन चुका है इन अपराधियों के सामने सरकार और प्रशासन पंगु बनी हुई है. रांची में आज मर्डर हुआ यह खबर नहीं बनती खबर यह बनती है कि रांची में आज मर्डर नहीं हुआ या कोई आपराधिक घटनाएं नहीं हुई. रांची में कोई भी वर्ग सुरक्षित नही , ना ही व्यापारी वर्ग ,और ना ही कारोबारी, राज में आम लोग और व्यापारिक कैसे अपने कारोबार को करेंगे जहां दिनदहाड़े पैसे लूट लिए जाते हो सभी थाना और अधिकारी बालू के अवैध धंधे में लिप्त है पैसे की उगाई का खेल चल रहा है जनता मर रही है और बाबू लोग मस्त हैं.
सरकार और प्रशासन धैर्य की परीक्षा ना ले सभी वर्गों में आक्रोश है अगर सरकार और प्रशासन नहीं चेती तो इसका खामियाजा भुगतना होगा. रांची में दिनदहाड़े फायरिंग और ₹13 लाख की लूट. यह घटना हतप्रभ करने वाली है. बीच शहर में कैसे अपराधी तांडव कर रहे हैं, गोलियां चला रहे हैं और व्यवसायियों को लूट रहे हैं. पूरी व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है. ऐसा लग रहा है, जैसे 90 के दशक का जंगलराज वापस आ चुका है.