झारखंड » रांचीPosted at: दिसम्बर 11, 2024 नए साल का स्वागत करने के लिए रांची तैयार, हर तालाबों और डैम में साफ सफाई शुरू
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: नए साल का स्वागत करने के लिए राजधानी रांची में तैयारी शुरू हो गई है. नए साल को लेकर रांची के हर तालाबों और डैम में साफ सफाई हो रही है. निगम के कर्मियों के द्वारा लगातार साफ सफाई अभियान जारी है. नए साल में लोग पिकनिक मनाने अधिकतर लोग तलाव डैम पहुंचते है. उसी को मद्देनजर रखते हुए हर साल की तरह इस बार भी साफ सफाई लगातार किया जा रहा है.