न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः रांची के नगड़ी थाना क्षेत्र से रांची पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पीएलएफआइ से जुड़े एरिया कमांडर सहित पांच उग्रवादियों को नगद और हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. सभी उग्रवादी जमीन के धंधे में शामिल थे. गिरफ्तार उग्रवादी के पास से लाइसेंसी हथियार की जानकारी मिली है. एक के पास है लाइसेंसी हथियार. हालांकि, यह लाइसेंस उसे कैसे मिला, यह बड़ा सवाल है.
आपराधिक वारदात को अंजाम देने के फिराक में थे
बता दें कि अपराध की योजना बना कर निकले पीएलएफआई के एरिया कमांडर समेत पांच अपराधियों को रांची पुलिस ने धर दबोचा है. पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर नगड़ी थाना क्षेत्र के ललगुटवा ओवर ब्रिज के पास वाहनों की चेकिंग के दौरान पांच पीएलएफआई उग्रवादियों को गिरफ्तार किया गया है. इन उग्रवादियों के पास से दो देशी पिस्टल और गोलियां बरामद की गई है. साथ ही लाइसेंसी रायफल की गोलियों का खोखा भी बरामद किया गया है. दो गाड़ियों पर सवार यह सभी अवैध लोडेड हथियार के साथ गुटवा में एक जमीन के मामले को लेकर रंगदारी और आपराधिक वारदात को अंजाम देने के फिराक में निकले थे. इनके पास से 2 लाख नगद और दो वॉकी टॉकी भी बरामद किया गया है.
उग्रवादी के पास से हथियार का लाइसेंस मिलने के बाद हड़कंप
गिरफ्तार उग्रवादियों में से विजय बक्शी उर्फ रोहित बड़ाइक पीएलएफआई संगठन का एरिया कमांडर है. इसके खिलाफ 19 मामले दर्ज है. साथ ही रोहित सिंह, नीरज पाईक, अनमोल बड़ाइक, काली टोप्पो को गिरफ्तार किया गया है. इनमें से एक उग्रवादी अनमोल बड़ाइक के पास लाइसेंसी हथियार भी है. जिसे चुनाव के दौरान लापुंग थाने में जमा किया गया है. लेकिन उसका खोखा बरामद किया गया है. जांच में यह जानकारी मिलने के बाद लाइसेंस को रद्द करने का प्रस्ताव दिया जाएगा. पीएलएफआइ के उग्रवादी के पास से हथियार का लाइसेंस मिलने के बाद हड़कंप मच गया है. अब पुलिस लाइसेंस रद्द करने को लेकर कार्रवाई करेगी. पीएलएफआइ के उग्रवादी राजधानी के आसपास जमीन के धंधे में सक्रिय है.