न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (10 नवंबर) को एक बार फिर से झारखंड के दौरे पर आ रहे हैं. और वे डेढ़ घंटे तक रांची की सड़कों पर मेगा रोड शो करेंगे. पीएम का रोड शो पिस्का मोड़ के ओटीसी ग्राउंड से लेकर रातू रोड चौक तक होगा और यह 3.15 किलोमीटर तक चलेगा. इसको लेकर ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है.
बता दें कि आज शाम 4:30 से रात 8 बजे तक चार मुख्य मार्गों को बंद किया जाएगा. इनमें एयरपोर्ट बिरसा चौक और एचईसी रूट, हिनू से डोरंडा रूट, बिरसा चौक, अरगोड़ा, सहजानंद चौक, रातू रोड, ओटीसी ग्राउंड, पिस्का मोड़ और रातू रोड चौक शामिल हैं. इसके साथ ही, इन मार्गों से जुड़ने वाले अन्य रूट भी इस दौरान प्रभावित होंगे.
मालवाहक वाहनों की रहेगी नो एंट्री
रोड शो के दौरान दोपहर 2 बजे से रात 8 बजे तक मालवाहक वाहनों पर प्रतिबंध लगाया गया है और कुछ मार्गों पर यातायात डायवर्ट किया गया है. ट्रैफिक एसपी द्वारा यह निर्देश जारी किया गया है ताकि रोड शो के दौरान यातायात व्यवस्था में कोई बाधा न आए.
इन मार्गों में किए गए बदलाव
आज शाम साढ़े 4 बजे से रात 8 बजे तक प्रमुख मार्गों पर आवागमन कम करने की सलाह दी गई है. शहर में प्रवेश के लिए सामान्य वाहन बूटी मोड़ रिंग रोड, बोड़ेया रिंग रोड, कांके रिंग रोड और रामपुर रिंग रोड का उपयोग करेंगे. बाहर जाने के लिए चालक कांके रिंग रोड, बोड़ेया रिंग रोड, बूटी मोड़ रिंग रोड, रामपुर रिंग रोड से मेन रोड, कांटाटोली से बूटी मोड़, कांटाटोली से नामकुम रोड और पुराना हाईकोर्ट से घाघरा रोड का मार्ग चुन सकते हैं. शाम साढ़े चार बजे के बाद सभी वाहन पुराना हाईकोर्ट से घाघरा रोड होते हुए हेथू बस्ती के रास्ते सीधे एयरपोर्ट जा सकते हैं.